महोबा- यूपी में महोबा जिले के कनकुआ में थाना महोबकंठ के ग्राम परापांतर में पति-पत्नी के बीच झगड़ा होने के बाद आपा खो बैठे पति ने अपने दो बच्चों को पहाड़ी पर ले जाकर उनकी गला घोंट कर हत्या कर दी। ग्रामीणों ने खदेड़कर आरोपी को पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया। बच्चों की मौत के बाद मां का रो रोकर बुरा हाल है। ग्राम परापांतर निवासी हरनारायण की पत्नी शनिवार को खेत में तिल की फसल काट रही थी। तभी उसका पति शराब पीकर आ गया और घर चलने के लिए कहने लगा। पत्नी ने फसल कट जाने के बाद आने की बात कही। इसी बात को लेकर पति आगबबूला हो गया और दोनों के बीच झगड़ा होने लगा।
विवाद बढ़ जाने पर हरनारायण खेत में खेल रहे दोनों बच्चों को खेत के पास ही स्थित पहाड़ी पर ले गया। जहां पर पहले आठ वर्षीय बड़े बेटे आशीष की तौलिया से गला दबाकर हत्या कर दी। इसके बाद दूसरे बेटे पांच वर्षीय आर्यन की भी तौलिया से गला दबाकर हत्या कर दी। जब तक ग्रामीण पहुंचते तब तक दोनों बच्चों की मौत हो चुकी थी। ग्रामीणों को देख हरनारायण भागने लगा। ग्रामीणों ने उसका पीछा कर पकड़ लिया। इसके बाद पुलिस को सूचना दी और उसे मौके पर पहुंची महोबकंठ पुलिस के हवाले कर दिया है। दोनों बच्चों की मौत के बाद गांव में कोहराम मच गया। अब परिवार में दो वर्षीय बच्ची गुनगुन रह गई है। वहीं पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार श्रीवास्तव ने रात को नौ बजे घटनास्थल का निरीक्षण कर जायजा लिया।