मध्य प्रदेश
राहुल गांधी न्याय यात्रा के दौरान पहुंचे शादी में, दूल्हा-दुल्हन को दिया आशीर्वाद
राजगढ़
राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा मध्य प्रदेश के राजगढ़ पहुंच गई है। यात्रा के दौरान जब वे बीनागंज और ब्यावर के बीच से गुजर रहे थे तो अचानक पचवी गांव में हो रही एक शादी में रुक गए। उन्हें वहां देख कर गांव वाले खुश हो गए, प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी भी राहुल के साथ थे। काफी देर तक राहुल ने यहां के लोगों के साथ वक़्त बिताया। इसके बाद वे किसान संवाद के लिए भाटखेड़ी पहुंचे।