advertisement
छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ में आज से बोर्ड परीक्षाएं शुरू, औचक निरीक्षण के लिए उड़नदस्ते दल तैयार; कड़ी निगरानी

2024-25 में छत्तीसगढ़ बोर्ड 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं के लिए लगभग 6.10 लाख विद्यार्थी पंजीकृत हैं। 12वीं में 2 लाख 62 हजार विद्यार्थी परीक्षा देंगे। वहीं, 10वीं के लिए 3 लाख 47 हजार अभ्यर्थियों ने परीक्षा में भाग लेंगे। गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले की तो यहां पर आज से प्रारंभ होने वाली परीक्षाओं के लिए 29 परीक्षा केंद्र बनाए गए है। आज 12वीं में 3127 विद्यार्थी शामिल होंगे। वहीं, कल 2 मार्च से कक्षा 10वीं कक्षा में 4340 छात्र-छात्राएं परीक्षा में शामिल होंगे। इसके लिए स्थानीय प्रशासन ने अपनी तैयारी पूरी कर ली है।

आज से छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल की परीक्षाए प्रारंभ हो गई है। इस वर्ष हाई स्कूल परीक्षा में गौरैला पेंड्रा मरवाही जिले में 10वीं की परीक्षा में 4194 नियमित एवं 146 स्वाध्यायी सहित कुल 4340 विद्यार्थी शामिल हो रहे है। इसी तरह हायर सेकेंडरी परीक्षा में 2950 नियमित एवं 177 स्वाध्यायी सहित कुल 3127 विद्यार्थी और शारीरिक प्रशिक्षण पत्रोपाधि परीक्षा में 104 प्रशिक्षणार्थी शामिल होगें।

जिला शिक्षा अधिकारी के अनुसार, जिले में बोर्ड परीक्षा आयोजित करने के लिए परीक्षा केन्द्रों में मूलभूत सुविधाएं, केंद्राध्यक्ष की नियुक्ति, उड़नदस्ते दल का गठन सहित सभी तैयारियां पहले ही कर ली गई हैं। बोर्ड परीक्षा के लिए जिले के गौरेला विकासखंड में 9, पेंड्रा विकासखंड में 8 और मरवाही में विकासखंड में 12 सहित कुल 29 परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं। वहीं, पहले ही प्रश्न पत्र एवं गोपनीय सामग्री समन्वय केंद्र स्वामी आत्मानंद हिंदी माध्यम बहु उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पेंड्रा से संबंधित पुलिस थाने में जमा करा दिया गया था।

कबीरधाम में बनाए गए है 72 परीक्षा केंद्र
कबीरधाम जिले में शुक्रवार को एक मार्च शुक्रवार से माशिमं की बोर्ड परीक्षा शुरू हो गई। आज पहले दिन कक्षा 12वीं की हिंदी पर्चा है, जिसमें 8 हजार विद्यार्थी शामिल होंगे। वहीं, कल शनिवार को कक्षा 10 वी की परीक्षा शुरू होगी, इसमें 12 हजार विद्यार्थी शामिल होंगे। परीक्षा का समय सुबह 9 बजे दोपहर 12.15 बजे तक है। कबीरधाम जिले में कुल 72 केंद्र बनाए गए है। इस बार दो परीक्षा केंद्र बढ़े है। 

इसमें हायर सेकेंडरी स्कूल रामपुर (ठाठापुर) व पंडरिया ब्लॉक के ग्राम कामठी हायर सेकेंडरी स्कूल शामिल है। सभी पेपर संबंधित थाना क्षेत्र व पुलिस चौकी में रखे गए हैं। आज शुक्रवार की सुबह परीक्षा के दिन ही पेपर स्कूलों में लाए गए। शिक्षा विभाग ने उड़नदस्ता टीम का गठन किया है, जो आज विभाग परीक्षा केंद्र का औचक निरीक्षण करेगी। ड्यूटी देने वाले शिक्षक, पर्यवेक्षक और केंद्राध्याक्ष मोबाइल का इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे। यह पूरी कवायद परीक्षा की गोपनीयता के हिसाब से रहेगी। जिले के संवेदनशील केंद्रों पर विशेष निगरानी किया जाएगा, जहां कड़ी सुरक्षा व्यवस्था रहेगी।

बोर्ड के साथ-साथ ओपन स्कूल की भी होगी परीक्षा 
दूसरी ओर छत्तीसगढ़ राज्य ओपन स्कूल ने हायर सेकेंडरी व हाई स्कूल परीक्षा के समय सारणी जारी किया है। यह परीक्षा मार्च माह से होगी। इस परीक्षा को लेकर कबीरधाम जिले में कुल सात परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। इन केंद्रों में करीब एक हजार से अधिक परीक्षार्थी शामिल होंगे। हायर सेकेंडरी की परीक्षा 9 मार्च से प्रारंभ होकर 6 अप्रैल तक और हाई स्कूल की परीक्षा 11 मार्च से प्रारंभ होकर 3 अप्रेल तक आयोजित होगी। परीक्षा का समय दोपहर 1.45 बजे से शाम 5 बजे तक निर्धारित किया गया है। छात्र-छात्राएं अपनी परीक्षा से संबंधित समय-सारणी का अवलोकन एवं जानकारी समीपस्थ अध्ययन केन्द्र से प्राप्त कर सकते है।

advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button