advertisement
कांकेर जिला (उत्तर बस्तर)छत्तीसगढ़

CG : BSF कैंप पहुंचे कांकेर आईजी ने जवानों का बढ़ाया हौसला

कांकेर आईजी के.एल.ध्रुव द्वारा आज जिला मुख्यालय से लगभग 140 किमी दुर थाना कोयलीबेड़ा क्षेत्रांतर्गत अति नक्सल प्रभावित अबुझमाड़ से लगे बीएसएफ कैम्प पानीडोबीर,चिलपरस का भ्रमण/निरीक्षण किया गया। इस दौरान क्षेत्र में चल रहे विकास के कार्य सड़क/पुल-पुलिया निर्माण कार्य का जायजा लिया। नवीन कैम्प पानीडोबीर में 30 वीं वाहिनी बीएसएफ द्वारा आयोजित मेडिकल कैम्प में स्थानीय ग्रामीणो से मिलकर मेडिकल कैम्प का अधिक से अधिक लाभ लेने प्रोत्साहित किया गया। बीएसएफ कैम्प चिलपरस, पानीडोबीर मे पदस्थ डीआरजी/बीएसएफ/पुलिस के अधिकारी/जवानों से मिलकर उनका हौसला अफजाई करते हुये नक्सल अभियान के संबंध में रणनीति बनाकर नक्सलियों के विरूद्ध बेहतर आपसी समन्वय के साथ अभियान संचालित करने ब्रीफिंग कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।

साथ ही कैम्प मे उपस्थित अधिकारी/जवानो की समस्याएं सुन उसके निराकरण हेतु संबंधितो को निर्देशत किये। इस दौरान रमेश राम सेनानी 30 वीं वाहिनी बीएसएफ कोयलीबेड़ा खोमन लाल सिन्हा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अंतागढ़ उपस्थित रहे।

advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button