advertisement
छत्तीसगढ़रायपुर जिला

CG : पुलिस कंट्रोल रूम में सैकड़ों वारंटियों की परेड, एक्शन में रायपुर पुलिस

रायपुर शहर पुलिस ने विशेष अभियान के तहत गिरफ्तार स्थाई/गिरफ्तार वारंटियो को कंट्रोल रूम सिविल लाइन में परेड कराया। राजधानी के सभी थानों के करीबन 300 वारंटी को लेकर आई। इनमें नाबालिग वृद्ध लोगों को सीधे कोर्ट में पेश किया। शास्त्री बाजार में शराब बेचने वाले एक और युवक गिरफ्तार अवैध रूप से शराब के साथ विकास सुना को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि थाना गोलबाजार क्षेत्रांतर्गत आरा गेट के पास शास्त्री बाजार रायपुर में एवं व्यक्ति स्कुटी क्रमांक CG-04-DE-2090 में बैठकर अवैध रूप से शराब बिक्री तलाश कर रहा है। जिस पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन व थाना प्रभारी गोलबाजार के नेतृत्व में थाना गोलबाजार पुलिस की टीम द्वारा उक्त स्थान पर जाकर मुखबीर द्वारा बताये हुलिए के व्यक्तियों को चिन्हांकित कर पकड़ा गया। पूछताछ में उक्त संदिग्ध व्यक्ति ने अपना नाम विकास सुना पिता हरिपाल सुना उम्र 26 साल पता ग्राम धुनकेड़ा, थाना सेनतला, जिला बलांगीर उड़ीसा हाल पता राधिका होटल थाना मौदहापारा रायपुर का होना बताया। टीम के सदस्यों द्वारा उनके पास रखे गहरे हरे रंग के बैग की तलाशी लेने पर बैग के अंदर AB Budwieser Super Premium Beer Trade Mark America Registered लिखा 31 बोतल अंग्रेजी शराब रखा होना पाया।

advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button