राजनांदगांव। बसंतपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत फ्लाई ओव्हर मोहारा स्थित पान ठेले में चोरी करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। 20-21 फरवरी की रात पीड़ित लेखराम निवासी ग्राम भँवरमरा पुलिस चौकी सुरगी पान ठेला बंद कर घर गया था। सुबह लौट तो ताला टूटा पाया गया। अज्ञात आरोपी द्वारा 5000 रूपये का सामान एवं नगदी 500 रूपये गायब कर दिया गया था। पुलिस ने आरोपी राजेन्द्र राजपूत पिता भगत सिंह (28) ब्राम्हणपारा थाना बसंतपुर को गिरफ्तार कर पूछताछ की। आरोपी के पास से चोरी में उपयोग किया गया दुपहिया वाहन भी जप्त किया गया है।

0 621 Less than a minute