खरीदे गए छह लाख से ज्यादा वेंटिलेटर लेकिन अस्पतालों में अब तक लग पाए केवल 23699
नई दिल्ली – सरकार की ओर से जारी ताजा आंकड़ों में वेंटिलेटर की खरीद और उनके इस्तेमाल को लेकर चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। ये आंकड़े बताते हैं कि कोरोना वायरस वैश्विक महामारी के दौरान संक्रमण से गंभीर रूप से प्रभावित मरीजों के लिए खरीदे गए वेंटिलेटर का इस्तेमाल बहुत कम स्तर पर हो रहा है। आंकड़ों के अनुसार केंद्र सरकार ने अभी तक छह लाख 963 वेंटिलेटर की खरीद की है। वहीं, अब तक इनमें से देश भर के कोविड अस्पतालों में महज 23,699 वेंटिलेटर लगाए गए हैं। आंकड़ों में राज्यों की मांग, डिलिवरी और इंस्टालेशन पर आधारित उन्हें दिए गए वेंटिलेटर की संख्या भी बताई गई है। इसके मुताबिक राज्यों को अभी तक 36,825 वेंटिलेटर आवंटित किए गए हैं और कम से कम 30,893 वेंटिलेटर विभिन्न राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को भेज दिए गए हैं। हालांकि, अभी तक केवल 23,699 वेंटिलेटर ही देशभर के अस्पतालों में लगाए गए हैं। देश में कोरोना वायरस संक्रमण से सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य महाराष्ट्र को 4,434 वेंटिलेटर आवंटित किए गए हैं। इनमें से करीब 4,427 की डिलिवरी हो गई है और 3,559 लगाए जा चुके हैं। वहीं, आंध्र प्रदेश को 4.,960 वेंटिलेटर आवंटित हुए हैं, जिनमें 3,960 की डिलिवरी हो गई है और 3,910 इंस्टॉल किए गए हैं। वहीं, कर्नाटक को 2,025 वेंटिलेंटर का आवंटन और डिलिवरी हुई है और महज 1,189 वेंटिलेटर अस्पतालों में लगाए गए हैं। उत्तर प्रदेश को 4,016 वेंटिलेटर का आवंटन हुआ है। इनमें से 1,988 की डिलिवरी हुई है और केवल 1,413 वेंटिलेटर विभिन्न अस्पतालों में लगाए गए हैं। केंद्र सरकार के अनुसार कोविड-19 वैश्विक महामारी के चलते जनवरी 2020 से अब तक आवश्यक चिकित्सा उपकरण के तहत छह लाख 963 वेंटिलेटर की खरीद के ऑर्डर दिए गए हैं। संसद में केंद्र सरकार ने बताया था कि इन वेंटिलेटर की खरीद में 2568.40 करोड़ रुपये की लागत आई है।