advertisement
छत्तीसगढ़राजनांदगांव जिला

राजनांदगांव : विकसित भारत विकसित छग कार्यक्रम आज, लाभार्थियों से बात करेंगे प्रधानमंत्री

राजनांदगांव विकसित भारत विकसित छत्तीसगढ़ का कार्यक्रम 24 फरवरी को प्रस्तावित है। इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों से बात करेंगे। यह कार्यक्रम पीएम संवाद के रूप में आयोजित होगा। इसके अलावा डोंगरगांव के अर्जुनी ब्लॉक में एसईसीआई के सौर ऊर्जा संयंत्र का भी लोकार्पण प्रधानमंत्री के हाथों किया जाएगा। इसे विधानसभा क्षेत्रवार संचालित किया जा रहा है।

राजनांदगांव जिले में यह कार्यक्रम राजनांदगांव ब्लॉक के पारीखुर्द, डोंगरगांव ब्लॉक के अर्जुनी, डोंगरगढ़ ब्लॉक के कलकसा और छुरिया ब्लॉक के गैंदाटोला में प्रस्तावित है।

इन कार्यक्रम की व्यवस्था और इसे सफल बनाने के लिए जिला प्रशासन की पूरी टीम लगी हुई है। कलेक्टर संजय अग्रवाल ने अर्जुनी गांव का भ्रमण भी किया और कार्यक्रम को सफल बनाने तथा व्यवस्था के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ सुरूचि सिंह विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों में कार्यक्रम की योजना बनाने के लिए पूरे जिले का दौरा कर रही हैं। पूर्व में भी जिला पंचायत सीईओ सिंह इस संबंध में समस्त जिला अधिकारियों की बैठक भी ले चुकी हैं, जिसमें हर विभाग को जिम्मेदारी सौंपी गई है। इसके अलावा जनपद सीईओ और विकासखंड स्तर के अधिकारी भी तैयारियों में जुट गए हैं।

advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button