राजनांदगांव : पुलिस, प्रशासन व नागरिक ए की टीम सेमीफाइनल में पहुंची
राजनांदगांव प्रशासन, पुलिस, प्रेस, पब्लिक सोसायटी द्वारा आयोजित की जाने वाली पी-4 सद्भावना क्रिकेट लीग प्रतियोगिता में पूल ए से पुलिस इलेवन व नागरिक इलेवन की टीमें अपने 3-3 मैच जीतकर व पूल बी में प्रशासन इलेवन ने तीनों मैच जीतकर सेमीफाइनल में जगह बना ली है। वहीं चौथी टीम के लिए पूल बी से न्यायालय इलेवन नागरिक इलेवन सी में कड़ी टक्कर चल रही है। दोनों टीमें 2-2 मैच जीत ली है। बीती रात्रि खेले गए पहले मैच में नागरिक सी ने टैक्स बार को, दूसरे मैच में पुलिस ने नागरिक बी को, तीसरे मैच में प्रशासन इलेवन ने न्यायालय इलेवन को और चौथे मैच में नागरिक ए ने डॉक्टर इलेवन को आसानी से हरा दिया।
स्पर्धा में महापौर हेमा देशमुख ने खिलाडिय़ों से परिचय प्राप्त किया। गुरुवार की रात खेले गए पहले मैच में नागरिक इलेवन सी ने टैक्स बार को 15 रन से आसानी से हरा दिया। नागरिक सी पहले बल्लेबाजी करते हुए सुनील साहू के 15 और दौलत राम के 13 रन की बदौलत 5 विकेट पर 62 रन बनाए थे। जवाब में टैक्स बार की टीम 4 विकेट खोकर 47 रन ही बना पाई, जिसमें धनेश साहू के 15 रन थे। दूसरे खेले गए एकतरफा मैच में पुलिस इलेवन ने नागरिक बी को 6 विकेट से हरा दिया। नागरिक बी ने 8 ओवर में 5 विकेट खोकर 45 रन बनाए, जिसके जवाब में पुलिस के संजय बरेठ ने 25 और अमित पटेल ने 10 रन का योगदान देते हुए जीत के लिए आवश्यक रन 5.5 ओवर में 4 विकेट खोकर 48 रन बनाकर मैच जीत लिया।
दिग्विजय स्टेडियम में खेले गए तीसरे आसान मैच में प्रशासन इलेवन ने न्यायालय इलेवन को 10 विकेट से हरा दिया। न्यायालय इलेवन ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 3 विकेट पर 48 रन बनाए थे, जिसके जवाब में प्रशासन इलेवन ने महज 5.2 ओवर में नितिन गावरे 15 रन, गोपी राम 13 रन, रविन्द सिंह के 12 रन के साथ ही 52 रन बनाकर मैच अपने पक्ष में कर लिया। चौथे खेले गए एकतरफा मैच में नागरिक इलेवन ए ने डॉक्टर इलेवन को 9 विकेट से हरा दिया। डॉक्टर इलेवन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 8 ओवर में 4 विकेट खोकर 61 रन बनाए, जिसमें डॉक्टर चेतन साहू ने 22 रनों का योगदान दिया। जवाब में नागरिक इलेवन ए ने 5.2 ओवर में वीरेंद्र जैन के 18 व जसमीत गुलाटी के 13 रन की बदौलत 1 विकेट खोकर 62 रन बनाकर मैच जीत लिया।