advertisement
छत्तीसगढ़धमतरी जिला

CG : जिले के स्कूलों में आज न्योता भोजन कार्यक्रम का आयोजन

धमतरी  शासन के निर्देशानुसार जिला के शासकीय प्राथमिक एवं माध्यमिक विद्यालय में प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण योजना के तहत विद्यालय अवधि में बच्चों को गर्म पका भोजन उपलब्ध कराया जाता है। कलेक्टर नम्रता गांधी ने 20 फरवरी को एक-एक शासकीय प्राथमिक, माध्यमिक विद्यालय में न्योता भोजन का आयोजन जन समुदाय की भागीदारी सुनिश्चित करने के निर्देश दिये है। उन्होंने बताया कि यह योजना केन्द्र एवं राज्य की एक अतिमहत्वकांक्षी योजना है। प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण योजना में सामुदायिक आधार पर तिथि भोजन का प्रावधान किया गया है। जिसे छ०ग० राज्य में न्योता भोजन के नाम से लागू करने का निर्णय लिया गया है। न्योता भोजन की अवधारणा एक पारंपरिक सामाजिक, सामुदायिक भागीदारी पर आधारित है। यह विभिन्न त्यौहारों, वर्षगांठ, जन्मदिन, विवाह एवं राष्ट्रीय पर्व आदि पर बड़ी संख्या में लोगों को भोजन प्रदान करने की भारतीय परंपरा पर आधारित है। समुदाय के सदस्यों अवसरों, त्यौहारों पर अतिरिक्त खाद्य पदार्थ या पूर्ण भोजन के रूप में श्रद्धापूर्वक बच्चों को पौष्टिक और स्वादिष्ट भोजन प्रदान कर सकते हैं। यह पूर्णतः स्वैच्छिक है, समुदाय व्यक्ति द्वारा पूर्ण आंशिक भोजन का योगदान कर सकते हैं।

न्योता भोजन विद्यालय में दिये जाने वाले भोजन का विकल्प नहीं है, बल्कि यह केवल विद्यालय में प्रदान किये जाने वाले भोजन का पूरक है। न्योता भोजन से समुदाय और विद्यालय के बीच अपनेपन की भावना विकसित करने का अवसर मिलेगा तथा विद्यालय परिवार एवं स्थानीय समुदाय के मध्य आपसी तालमेल स्थापित करने में मददगार होगा। सरकार की योजनाओं में सामुदायिक सहभागिता बढ़ाने की दृष्टि से न्योता भोजन एक महत्वपूर्ण माध्यम बन सकता है। उन्होंने संबसंधित क्षेत्र के अधिकारियों को निर्देशित किया है कि कार्य क्षेत्र में जनप्रतिनिधयों, समाज प्रमुखों , स्वयंसेवी संस्थाओं स्थानीय संस्थाओं के सहयोग से ज्यादा से ज्यादा लोगों को न्योता भोजन में जोड़कर कार्यकम को सफल बनावें।

advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button