आपसी रंजिश के चलते युवक की निर्मम हत्या करने वाले हत्यारे चंद घंटो में ही चढ़े पुलिस के हत्थें|
आए दिन मृतक द्वारा मारपीट व धमकाने के चलते दिए हत्या की घटना को अंजाम ।
आरोपियों द्वारा लगातार रेकी कर मृतक को उतारा गया मौत के घाट।
घटना के सभी आरोपी हो गये थे अलग-अलग दिशा में फरार।
घटना में शामिल सभी 06 आरोपियों को पुलिस द्वारा किया गया गिरफ्तार।
-000
थाना कोतवाली क्षेत्र के कंचन बाग अटल आवास राजनांदगांव निवासी श्रीमति रंजिताश्रीवास पति राजा श्रीवास ने थाना कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई कि दिनांक 21/09/2020 के 09.30 बजे सलमान उर्फ विक्की मुसलमान, सिमोन पीटर, मुकुल नेताम, प्रेमचंद उर्फ बिट्टु
बासफोड एवं कार्तिक उर्फ भाउ टेम्बेकर सभी निवासी कंचनबाग द्वारा परवेज कुरैशी उम्र 38 साल निवासी स्टेशन पारा 16 खोली को धारदार हथियार तलवार, फरसा, चाकू एवं राड से प्राण धातक हमला कर हत्या कर दिए है एवं प्रार्थिया के पति राजा श्रीवास एवं पुत्री पूजा श्रीवास को भी हत्यां करने के नियत से मारपीट कर चोट पहुचाया गया है। साथ ही सभी आरोपियों द्वारा कार कमांक सीजी 68 ए एम 0429 कर बुरी तरह तोड़कर नुकसान पहुचाकर
फरार हो गये है। प्रार्थिया की रिपोर्ट पर थाना कोतवाली में धारा 147, 148, 149, 452, 302, 307 भादवि का कायम किया गया थाना कोतवाली प्रभारी द्वारा घटना की सूचना मिलते ही तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों को सूचित कर घटना स्थल रवाना हुआ शहर में हुए इस
सनसनीखेज मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस महानिरीक्षक दुर्ग रेंज श्री विवेकानंद सिन्हा, पुलिस अधीक्षक श्री डी श्रवण द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री कविलाश टंडन एवं नगर पुलिस अधीक्षक श्री मणीशंकर चंद्रा के नेतृत्व में सभी आरोपियों की जल्द से जल्द
गिरपतार करने हेतु तत्काल विशेष टीम का गठन गया। पुलिस अधीक्षक( प्रशिक्षु) श्री योगेश पटेल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री कविलाश टंडन, श्री जयप्रकाश बढ़ई, नगर पुलिस अधीक्षक श्री मणीशंकर चंद्रा, उप पुलिस अधीक्षक (प्रशिक्षु) श्री मयंक रणसिंह द्वारा घटना स्थल
पहुचकर थाना कोतवाली एवं तकनीकी शाखा की अलग अलग टीम को आरोपियों की पतासाजी हेतु अलग अलग दिशा में रवाना किया गया, साथ ही उस क्षेत्र के मुखबीरों कोसूचित कर फरार आरोपियों के संबंध में जानकारी के लिए लगाया गया आरोपियों की पतासाजी में लगी टीम द्वारा मुखबीर की सूचना के आधार पर घेराबंदी कर आरोपी (01) प्रेमचंद बासफोड उर्फ बिट्टू पिता कृष्णा बासफोड उम्र 25 साल निवासी कंचनबाग अटल
आवास राजनांदगांव, (02) कार्तिक टेम्बेकर उर्फ भाउ पिता नरेन्द्र टेम्बेकर उम्र 21 साल निवासी कंचनबाग अटल आवास राजनांदगांव, (03) सलमान खान उर्फ विक्की पिता स्व० हमीद खान उम्र 26 साल निवासी कंचनबाग अटल आवास राजनांदगांव, (o4) मुकुंद नेताम पिता भैया लाल नेताम उम्र 19 साल निवासी कंचनबाग अटल आवास राजनांदगांव एवं (05) सिमोन पिटर पिता विलियम पिटर उम्र 21 साल निवासी कंचनबाग अटल आवास राजनांदगांव को पकड़ कर पूछताछ किया गया पूछताछ में आरोपी सलमान ने पुलिस को बताया कि आरोपी के चाचा शेख सलीम को ईद के समय परवेज कुरैशी एवं राजा श्रीवास के द्वारा मारपीट एवं गाली गलौच किया गया था एवं आए दिन मारपीट एवं गाली गलौच कर धमकाते
रहते थे। जिससे तंग आकर सलीम द्वारा हत्या में शामिल अन्य लोगों के साथ मिलकर परवेज कुरैशी एवं राजा श्रीवास की हत्या करने की योजना बनाए व हत्या की घटना को अंजाम दिए। घटना मे शामिल अन्य आरोपी शेख सलीम पिता शेख करीम उम्र 40 साल निवासी कंचन बाग अटल आवास राजनांदगांव को पकड़ा गया। हत्या का मुख्य आरोपी शेख सलीम ने पूछताछ में खुलासा किया कि परवेज कुरैशी की हत्या करने कई दिनों से उसकी रेकी कर
रहे थे। इसी दौरान दिनांक 21/09/2020 को जैसे ही परवेज कुरैशी राजा श्रीवास के घर पहुचा सभी आरोपियों द्वारा हत्या करने धारदार हथियार लेकर राजा श्रीवास के घर के बाहर, छुप कर इंतजार करने लगे रात्रि 10.30 बजे जैसे ही परवेज राजा के घर से बाहर निकला
आरोपियों द्वारा धारदार हथियार तलवार, फरसा, चाकू एवं राड से परवेज कुरैशी एवं राजा श्रीवास पर ताबड़तोड़ हमला कर परवेज कुरैशी की हत्या कर दिए। इस हमला से राजा श्रीवास अपने घर के अंदर घुसकर जान बचाने में कामयाब हो गया हत्या के बाद आरोपियों क्षरा मृतक के कार में जमकर तोड़फोड़ कर क्षतिग्रस्त किया’ गया । आरोपियों की निशानदेही
पर घटना में प्रयुक्त धारदार हथियार को जप्त कर लिया गया है। सभी 06 आरोपियों को
गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया जा रहा है |
उक्त कार्यवाही में थाना कोतवाली एवं तकनीकी शाखा टीम की सराहनीय भूमिका रही।