advertisement
छत्तीसगढ़रायपुर जिला

CG : बसंत पंचमी पर जानिए खरा सोना के बारे में

रायपुर। बसंत पंचमी पर आज आपको हम खरा सोना के बारे में बता रहे हैं। जनता से रिश्ता के राजनीतिक संपादक ज़ाकिर घुरसेना ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म में फोटो शेयर पर लिखा, खरा सोना यानी सरसों की बहार है इन दिनों राजस्थान में। किसानों के मुताबिक सरसों की बुआई सितंबर माह के अंतिम और अक्टूबर माह के प्रथम सप्ताह उपयुक्त होता है।

किसान भाई यह भी बताते हैं कि अक्टूबर के अंतिम सप्ताह तक भी बुआई की जा सकती है। जैसे हमारे छत्तीसगढ़ में तेंदूपत्ता को हरा सोना बोला जाता है ठीक उसी तरह राजस्थान में सरसों को खरा सोना बोला जाता है। कम खर्च में ज्यादा मुनाफा मिलने के वजह से भी लोग इसे खरा सोना कहते हैं। लहलहा रही फसल को देखते हुए लगता है वक्त पर बुआई हुई होगी। अजमेर राजस्थान प्रवास के दौरान जयपुर और सवाई माधोपुर के बीच आउटर में ट्रेन रुकी उसी दरम्यान फोटो लिया। मध्यप्रदेश पार करते ही लहलहा रही सरसों की खेती देख लग रहा है कि सरसों तेल के उत्पादन में राजस्थान महत्त्वपूर्ण और अग्रणी स्थान रखता है।

No photo description available.
advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button