advertisement
छत्तीसगढ़राजनांदगांव जिला

खैरागढ़ : नवपदस्थ पुलिस अधीक्षक त्रिलोक बंसल के दिशा निर्देश पर लगातार जिला  में चलाया जा रहा यातायात जागरूकता अभियान

जिले में यातायात नियमों का पालन करने व हेलमेट पहनने पुलिस अधीक्षक की अपील

*पुलिस चौकी जालबंधा एवम यातायात पुलिस खैरागढ़ द्वारा चलाया गया यातायात जागरूकता अभियान ।

*अभियान से प्रेरित होकर स्वेच्छा से 25 लोगो ने हेलमेट खरीदकर हेलमेट पहनने की शपथ ली।

खैरागढ़- दिनांक 10 फरवरी  2024 को जिले के पुलिस कप्तान त्रिलोक बंसल (आईपीएस) के निर्देशन में जिले की यातायात व्यवस्था को सुचारु रूप से संचालित करने एवं मृत्यु ,गंभीर चोट जैसी बड़ी दुर्घटनाओं को रोकने हेतु  जिले के सभी थानों एवम यातायात शाखा खैरागढ़ को आवश्यक दिशा निर्देश प्राप्त हुआ जिसके परिपालन में यातायात पुलिस खैरागढ़ एवं पुलिस चौकी जालबंधा द्वारा चालान नहीं समाधान का मूल मंत्र ध्यान में रखते हुए लोगों को हेलमेट लगाने के महत्व को बताते हुए हेलमेट लगाने से होने वाले क्षती एवं चालान से मुक्ति के बारे में बता कर पुलिस चौकी जालबांधा अंतर्गत ग्राम शेरगढ़ तिराहा पर चालान नहीं समाधान यातायात जागरूकता अभियान प्रशिक्षु उप पुलिस अधीक्षक सुश्री प्रतिभा लहरें एवं यातायात प्रभारी निरीक्षक शक्ति सिंह के नेतृत्व में चलाया गया, जिससे प्रेरित होकर राह में आने जाने वाले बिना हेलमेट लगाए वाहन चालकों ने  स्वेच्छा से हेलमेट क्रय कर पुलिस अधीक्षक महोदय के दिशा निर्देश पर चलाए जा रहे यातायात जागरूकता अभियान को सफल बनाया है ।प्रथम चरण में इसी प्रकार के चालान नहीं समाधान जैसे यातायात जागरूकता अभियान चलाए जा रहे हैं इसके पश्चात द्वितीय चरण में पुनः यातायात के नियमों के अवहेलना करने वालों पर चालानी कार्यवाही की जाएगी इसकी भी समझाइश दिया जा रहा है।

advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button