CG : श्री कृष्ण लाल परमार के नेत्रदान एवं देहदान सम्पन्न
दुर्ग शहर के सबसे पुराने और मशहूर टीवी मेकेनिक श्री कृष्ण लाल परमार के निधन के पश्चात परमार परिवार की ओर से नेत्रदान एवं देहदान कर श्री कृष्ण लाल परमार का शरीर श्री शंकराचार्य मेडिकल कॉलेज के सुपुर्द किया। श्री कृष्ण लाल परमार के निधन के पश्चात परिवार के कमलेश सावरिया,हिमांशु,प्रज्ञा चावड़ा ने नेत्रदान एवं देहदान का निर्णय लिया और नवदृष्टि फाउंडेशन के सदस्य कुलवंत सिंह भाटिया, राज आढ़तिया, यतीन्द्र चावड़ा, मंगल अग्रवाल, हरमन दुलई, प्रभु दयाल उजाला, राजेश पारख, दीपक बंसल के सहयोग से नेत्रदान एवं देहदान सम्पन्न हुआ।
श्री शंकराचार्य मेडिकल कॉलेज के डॉ पुष्पेंद्र लहरे एवं डॉ हर्षिका जैन ने कॉर्निया कलेक्ट किये तत्पश्चात संदीप रिसबुड़ ने देहदान की औपचारिकता पूरी की कृष्ण की भांजी प्रज्ञा चावड़ा ने कहा उनके मामा हमेशा सादगी से जीए उनकी इच्छा थी की वो हमेशा समाज के लिए कुछ ऐसा करें की लोगों का भला हो सके और आज उनके निधन के बाद उनके नेत्रों से दो लोग देख सकेंगे और उनके शरीर से मेडिकल के छात्र रिसर्च कर सकेंगे आज हमारे परिवार और समाज को मामा जीने का तरीका सीखा गए। नवदृष्टि फाउंडेशन के सदस्य यतीन्द्र चावड़ा ने कहा श्री कृष्ण लाल परमार ने जीवन भर लोगों की सेवा की।
अब देहदान व नेत्रदान के माध्यम से सन्देश दिया कि परमार परिवार सदा ही मानवता व् समाज के हित हेतु समर्पित रहता है परमार परिवार के नेत्रदान व देहदान के निर्णय से समाज में नेत्रदान हेतु जागरूकता बढ़ेगी एवं जरुरत मंद लोगों को लाभ मिलेगा। नवदृष्टि फाउंडेशन की ओर से अनिल बल्लेवार ,कुलवंत भाटिया,राज आढ़तिया, प्रवीण तिवारी,मुकेश आढ़तिया, हरमन दुलई,रितेश जैन,जितेंद्र हासवानी,मंगल अग्रवाल,किरण भंडारी,उज्जवल पींचा ,सत्येंद्र राजपूत,सुरेश जैन,राजेश पारख,पीयूष मालवीय,दीपक बंसल ,विकास जायसवाल,मुकेश राठी,प्रभु दयाल उजाला, प्रमोद बाघ ,सपन जैन ,यतीन्द्र चावड़ा ,जितेंद्र कारिया , बंसी अग्रवाल, अभिजीत पारख,मोहित अग्रवाल,चेतन जैन,दयाराम टांक ने श्री कृष्ण लाल परमार को श्रद्धाँजलि दी व परमार परिवार को साधुवाद दिया