advertisement
कवर्धा जिलाछत्तीसगढ़

CG : IPS अभिषेक पल्लव का पुलिस अफसरों को फटकार लगाते वीडियो वायरल

कवर्धा जिले में इन दिनों जुआ के फड़ तेजी से फलफूल रहा है. पुलिस इस मामले में लगातार कार्रवाई कर रही है. जिले के एसपी अभिषेक पल्लव जुआ-सट्टे को लेकर सख्त नजर आ रहे हैं. इसी बीच उनका एक वीडियो सामने आया है. जिसमें वो जुआरियों से पूछताछ करते नजर आ रहे हैं. इसके साथ ही पुलिस को भी फटकारते हुए नजर आ रहे हैं. वीडियो में वो पुलिस अधिकारियों से कह रहे हैं कि इस तरह से जुआ चल रहा है कवर्धा में, डूब मरने की बात है हम लोगों के लिए.

दरअसल, भोरमदेव थाना क्षेत्र के सरोधा बांध के पीछे उलट के पास कुछ व्यक्तियों के द्वारा पैसे का दांव लगाकर जुआ खेलने की सूचना मिली. जिस पर साइबर प्रभारी उप निरीक्षक अजयकांत तिवारी ने उक्त सूचना के संबंध में वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराकर सूचना तस्दीकी और रेड के लिए साइबर टीम को रवाना किया गया. इसके बाद टीम ने मौके पर पहुंचकर रेड मारी. जुआरी पुलिस को देखकर भागने लगे. जिसके बाद मौके पर 9 जुआरी को पकड़ा गया. इस दौरान पुलिस ने आरोपियों के पास से कुल 1 लाख 48 हजार 120 रुपये नगद जब्त किया गया है.

advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button