छत्तीसगढ़बिलासपुर जिला

CG : 110 राशन दुकान संचालकों को नोटिस, सस्पेंड की चेतावनी

बिलासपुर जिला कलेक्टर ने नवीनीकरण के काम में लापरवाही बरतने वाले 110 दुकान संचालकों को नोटिस थमाया हैं। इनमें 46 दुकानदार शहरी क्षेत्र के हैं जिन्हें सख्त नोटिस जारी किया गया हैं। कलेक्टर ने 50 फीसद से कम अपडेशन पर दुकानों को सस्पेंड करने की भी चेतावनी संचालकों को दी हैं। जिला कलेक्टर की इस सख्ती के बाद राशन दुकान संचालकों के बीच हड़कंप मचा हुआ हैं। देखना दिलचस्प होगा कि इस नोटिस के बाद नवीनीकरण के काम में वह कितनी तेजी ला पाते हैं।

गौरतलब हैं कि छत्तीसगढ़ में सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अंतर्गत वर्तमान में प्रचलित सभी 77 लाख राशनकार्डों के नवीनीकरण का कार्य 25 जनवरी से जारी है। 07 फरवरी की स्थिति में 43 लाख 83 हजार 497 राशन कार्डधारियों ने नवीनीकरण के लिए आवेदन प्रस्तुत किया है। राशनकार्डों के नवीनीकरण के लिए खाद्य विभाग द्वारा दी गई, ऑनलाइन सुविधा का लोग भरपूर लाभ उठा रहे हैं और स्वयं अपने मोबाइल से खाद्य विभाग के एप के जरिये राशनकार्डों के नवीनीकरण के लिए आवेदन प्रस्तुत कर रहे हैं।

advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button