CG : अग्निवीर थल सेना भर्ती के लिए ऑनलाईन आवेदन 21 मार्च तक
धमतरी भारतीय सैन्य बलों अग्निवीर थल सेना भर्ती के लिये ऑनलाईन आवेदन 21 मार्च तक आमंत्रित किये गये हैं। उप संचालक, जिला रोजगार एवं स्व रोजगार मार्गदर्शन केन्द्र ने बताया कि अग्निवीर सामान्य ड्यूटी, टेक्नीकल, क्लर्क/स्टोर कीपर, ट्रेड्समेन (10 वीं पास), ट्रेड्समेन(8 वीं पास), अग्निवीर सामान्य ड्यूटी (महिला) पदों पर अग्निवीर की भर्ती की जायेगी।
इसके लिये शैक्षणिक योग्यता आठवीं से बारहवीं तक और आयु 30 अक्टूबर 2024 को 17 वर्ष 6 माह से 21 वर्ष तक है। आवेदक भारतीय सेना की वेबसाईट www.joinindianarmy.nic.in में आवेदन कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिये जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र धमतरी के फोन नंबर 07722-230019 पर सम्पर्क किया जा सकता है।
आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिक के रिक्त पदों पर भर्ती के लिये आवेदन 21 फरवरी तक आमंत्रित
एकीकृत बाल विकास परियोजना कुरूद के तहत आंगनबाड़ी केन्द्र चर्रा और करगा में कार्यक्रर्ता के रिक्त पद तथा आंगनबाड़ी केन्द्र चर्रा, करगा, अटंग, तर्रागोंदी, कोसमर्रा, गोबरा और भुसरेंगा में सहायिका के रिक्त पद पर भर्ती के लिये आगामी 21 फरवरी तक आवेदन आमंत्रित किये गये हैं। परियोजना अधिकारी, एकीकृत बाल विकास परियोजना कुरूद ने बताया कि निर्धारित तिथि के बाद प्राप्त आवेदन पत्रों पर कोई विचार नहीं किया जायेगा।