छत्तीसगढ़ के वेट और पावर लिफ्टर की टीम 9 फरवरी को ट्रेन से होंगे रवाना
दुर्ग गोवा में छटवी मास्टर नेशनल गेम्स में छग के वेट लिफ्टिंग और पावर लिफ्टिंग के खिलाड़ी 9 फरवरी को सुबह 9 बजे ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस से रवाना होंगे छग मास्टर वेट लिफ्टिंग गेम्स के अध्यक्ष मानिक ताम्रकार ने बताया कि टीम के कोच और मेनेजर भिलाई के वरिष्ठ वेट लिफ्टर किशोर कुमार होंगे।
छग मास्टर वेट लिफ्टिंग में 1संजीदा खातून चिरमिरी 2 आशा तिग्गा मनेन्द्रगढ़ 3 सितलेश पटेल छग पुलिस 4 एवन पटेल राजनांदगांव 5 नाहिद अख्तर राजनांदगांव 6 गुलरेज खान राजनांदगांव 7 प्रमोद तिवारी दुर्ग 8 बी राजशेखर राव दुर्ग 9 डीएसन राव रायपुर 10 नवीन कुमार रामटेके बिलासपुर उसी प्रकार से मास्टर पावर लिफ्टिंग में 1 रत्ना साकिया चिरमिरी 2 सकुंतला सिंह चिरमिरी 3 संजीदा खातून चिरमिरी 4 आशा तिग्गा मनेंद्रगढ़ 5 कमला देवी मंगतानी मनेंद्रगढ़ 6 एवन पटेल राजनांदगांव 7 नाहिद अख्तर राजनांदगांव 8 गुलरेज खान राजनांदगांव 9 मुन्नुस्वामी बस्तर 10 लखपति सिंदूर रायपुर 11 डीएसएन राव रायपुर 12 भाग्यराज महंत चांपा 13 प्रमोद तिवारी दुर्ग 14 बी राजशेखर राव दुर्ग 15 सितलेश पटेल छग पुलिस आदि ।