advertisement
छत्तीसगढ़रायगढ जिला

CG : आईटीआई में इंफ्रास्ट्रक्चर और नए ट्रेड के लिए बनी थी 34 करोड़ की योजना, नहीं मिली राशि

रायगढ़ सहित प्रदेश के 36 आईटीआई में पांच नए ट्रेड और 23 शॉर्ट टर्म प्रशिक्षण देने पिछले साल जुलाई में सरकार का टाटा टेक्नोलॉजी के साथ 10 साल के लिए समझौता हुआ था। टाटा टेक्नोलॉजी ने 1186 करोड़ रुपए खर्च करने के लिए करार किया था। रायगढ़ आईटीआई उन्नयन के लिए 34 करोड़ रुपए मिलने थे, लेकिन सरकार बदलते ही योजना ठंडे बस्ते में चली गई। दो महीने तक टाटा कंपनी के अधिकारी-कर्मचारी विभिन्न जिलों में जाकर सर्वे किया। 60 साल पुराने आईटीआई में नई मशीन, इन्फ्राक्टचर, उपकरण, टेक्नोलॉजी, डिजिटल पढ़ाई की तैयारी थी।

रायगढ़ आईटीआई के नए भवन सहित प्रयोगशाला व अन्य कार्यों के लिए शासन से 15-16 करोड़ रुपए का प्रस्ताव भेजा गया है। पहले भी कई बार कॉलेज के उन्नयन के लिए प्रस्ताव भेजा गया, लेकिन बजट की स्वीकृति नहीं मिलने से खराब मशीनों से ट्रेनिंग चल रही है। औद्योगिक जिले में बेरोजगारी, स्थानीय युवाओं को रोजगार के मुद्दे हमेशा उठते हैं। वहीं आईटीआई के उन्नयन की योजना का प्रचार तो खूब किया गया पर न तो बजट मिला और न ही आईटीआई में काम शुरू किया गया।

दरअसल 60 साल पुराने आईटीआई कॉलेज में पुराने बिल्डिंग, उपकरण व पुरानी व्यवस्था के साथ संचालन हो रहा है। यहां फैकल्टी व छात्र-छात्राओं, शहर के युवाओं को उम्मीद थी टाटा कंपनी के साथ हस्ताक्षर होने से औद्योगिक जिला होने से जिले के लोगों को शिक्षा के साथ रोजगार मिलेगा। सरकार बदलने के बाद यह योजना ठंडे बस्ते में चली गई। टाटा टेक्नोलॉजी के द्वारा खरसिया आईटीआई की बिल्डिंग का निर्माण जारी है। वहीं रायगढ़ आईटीआई के लिए बजट जारी नहीं हुआ था। वह प्रोसेस में है। डायरेक्टर द्वारा आगे नहीं बढ़ने मामला ठंडे बस्ते में चला गया।

टाटा टेक्नोलॉजी के द्वारा जिस तरह कार्ययोजना बनाई थी उसमें छह नए ट्रेड सहित टाटा टेक्नोलॉजी की अलग से संचालन होता। इसमें मैकेनिक, इलेक्ट्रिक व्हीकल, बेसिक डिजाइनर और वर्चुअल वेरिफायर (मेकेनिकल), मैन्यूफैक्चरिंग प्रोसेस कंट्रोल एंड ऑटोमेशन, एडवांस्ड सीएनसी मशीनिंग, इंडस्ट्रियल रोबोटिक्स एंड डिजिटल मैन्युफैक्चरिंग व आर्टिजन यूजिंग एडवांस्ड टूल्स सहित अन्य शार्ट टर्म कोर्सेस व ट्रेनिंग भी किया जाता। जो उम्मीद अब नए सरकार से प्रदेश के युवा लगा रहे हैं।

खरसिया आईटीआई की बिल्डिंग का टाटा टेक्नोलॉजी ने शुरू किया है निर्माण

अभी चल रही है प्रक्रिया ^आईटीआई की बिल्डिंग काफी पुरानी हो चुकी है। रायगढ़ आईटीआई में जो टाटा टेक्नोलॉजी के साथ जा करार हुआ था वह डायरेक्टर लेवल पर निरस्त हो चुका है। डायरेक्टर के निर्देश के अनुसार आने वाले सत्र में दो-तीन नए ट्रेड शुरू करने की योजना चल रही है। आदेश मिलने के बाद शुरू होगा। वहीं शासन को नए बिल्डिंग व स्टॉफ क्वार्टर सहित उपकरण के लिए 15 करोड़ रुपए का बजट बनाकर भेजा गया है। स्वीकृति के बाद प्रक्रिया आगे बढ़ेगी। अभी उपकरणों का मरम्मत कर चलाया जा रहा है। पीएल खूंटे, प्राचार्य आईटीआई

16 ट्रेड में 450 छात्र-छात्राएं ले रहे प्रशिक्षण, शिक्षा दे रहे 35 प्रोफेसर जिले की प्रमुख आईटीआई कॉलेज में अभी 16 ट्रेड पर 450 छात्र-छात्राएं शिक्षा ले रहे हैं। ट्रेड की छात्रों की संख्या के अनुसार 35 प्रोफेसर शिक्षा दे रहे हैं। वहीं काफी पुराना होने के कारण भवन बदहाल हो चुका है। मशीनें भी पुरानी हो चुकी हैं। इसे बनाने इंजीनियर की तलाश लंबे समय से की जा रही है। खराब मशीन के कारण शिक्षा लेने वाले छात्र-छात्राएं प्रेक्टिकल करने से वंचित रह जाते हैं। यहां महिला आईटीआई, एनसीबीटी और एससीबीटी के तहत शिक्षा ले रहे हैं। इसके लिए यहां के प्राचार्य द्वारा समय-समय पर प्रस्ताव बनाकर भेजा जाता है। वर्कशॉप में ट्रेड में उपयोग होने वाले टूल किट्स को अपग्रेड करने के लिए प्रस्ताव बनाकर भेजा गया है।

advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button