CG : स्थायी नजूल पट्टों का होगा नवीनीकरण
कांकेर जिले में वर्ष 1994 के स्थायी पट्टों की समयावधि 31 मार्च 2024 को समाप्त हो रही है। राजस्व पुस्तक परिपत्र में दिए गए निर्देशानुसार पट्टों की समयावधि समाप्त होने के उपरांत पुनः आगामी 30 वर्षों के लिए नवीनीकरण किया जाना है। नवीनीकरण नहीं कराये जाने की दशा में उक्त नजूल भूमि शासन में वेष्ठित किए जाने का निर्देश है। नजूल अधिकारी ने जानकारी दी है कि नजूल भूमि के स्थायी नजूल पट्टाधारी जिनकी पट्टे की अवधि 31 मार्च 2024 को समाप्त हो रही है, वे नवीनीकरण कराने हेतु मूल पट्टे के साथ नक्शा-खसरा एवं अन्य प्रमाणित दस्तावेज सहित आवेदन न्यायालय नजूल अधिकारी कांकेर में प्रस्तुत कर सकते हैं।
राज्य शासन के निर्देशानुसार आम नागरिकों को जनकल्याणकारी योजनाओं से शत प्रतिशत लाभान्वित करने के लिए जिले के ग्राम पंचायतों एवं नगरीय निकायों में चयनित क्लस्टर अनुसार समाधान शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में नगरीय क्षेत्र अंतर्गत नवीन कम्युनिटी हॉल कांकेर में 11 फरवरी दिन रविवार को प्रातः 08 से सायं 06 बजे तक समाधान शिविर का आयोजन किया जा जाएगा। मुख्य नगरपालिका अधिकारी ने नगरीय क्षेत्र के आम नागरिकों से अपील की है कि समाधान शिविर में अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर शासकीय योजनाओं का लाभ उठाएं।