राजनांदगांव: चोरी का खुलासा, पडोसी ही निकला शातिर चोर
सोने का नेकलेस,एक सेट इयरिंग, एक नग सोने की लांकेट सोने की मंगलसुत्र ,नगदी रकम 15,000/- रूपये
राजनांदगांव। थाना डोंगरगांव – दिनांक 30.01.2024 को प्रार्थिया श्रीमति यामिनी साहू पति गजेन्द्र कुमार साहू , उम्र- 36 साल स्थायी पता- बखत रेंगाकठेरा, थाना लालबाग, वर्तमान पता- प्राथमिक स्वास्थ केन्द्र परिसर ग्राम अर्जुनी क्वाटर G-4 थाना डोंगरगांव, जिला राजनांदगांव, छ0ग0 द्वारा लिखित आवेदन पेश कर रिपोर्ट दर्ज कराई कि, कि दिनांक 29.01.2024 को रात्रि 08.15 को राजनांदगांव करूणा बोरकर स्टार्फ नर्स के शादी मे सम्मिलित होने सहपरिवार गये हुये थे रात्रि 11.45 बजे अपने क्वाटर क्रमांक G-4 मे वापस आये तो पाया कि दरवाजा का ताला टुटा हुआ था अंदर जाकर देखेने पर आलमारी एवं लांकर टुटा मिला जिसमे नगदी रकम 20,000/- एवं सोने का नेकलेस, इयरिंग, लाकेट एवं सोने की मंगलसुत्र चैन किमती 2,30,000/- रूपये , कुल योग 2,50,000/-रूपये को अज्ञात चोर के द्वारा चोरी करने की रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था।
दौरान विवेचना के पुलिस अधीक्षक राजनादगांव श्री मोहित गर्ग के निर्देश एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री राहुल देव शर्मा तथा पुलिस अनु0 अधि0 डोंगरगांव, श्री दिलीप सिंह सिसोदिया राजनादगांव के मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी निरीक्षक उपेन्द्र कुमार शाह के नेतृत्व मे लगातार क्षेत्र के संदिगग्धो से सरगर्मी से पुछताछ किये ,पुछताछ में पता चला प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के पडोस में निवासरत आरोपी पुनित राम देवांगन पिता लेखुराम देवागंन द्वारा शादी में बाहर कब जायेंगे कितने बजे जायेंगे पुछताछ कर रहा था एवं प्रार्थिया यमिनी साहू के शादी में जाने का इंतजार कर रहा था जैसे ही प्रार्थिया 08.15 बजे शादी में गया उसके बाद आरोपी पुनित राम देवांगन द्वारा हथोडी एवं बिन्हा की मदद से ताला को तोडकर कर घर में प्रवेश कर उसके बाद अलमारी को तोड कर उसमें रखे जेवरात एवं नगदी रकम 20,000/- रूपये चोरी कर ले गया। आरोपी पुनित राम देवांगन द्वारा चोरी किये जेवरत एवं नगदी 15,000/- रूपये को ओरोपी के निशादेही पर बनिया भाठा आरोपी के खेत से एवं उनके घर से बरामद कर कब्जा पुलिस में लिया गया। आरोपी पुनित राम देवांगन पिता लेखुराम देवांगन, उम्र 44 वर्ष, निवासी ग्राम अर्जुनी, थाना डोंगरगांव को विधिवत गिरफ्तार कर रिमांड पर माननीय न्यायालय पेश किया गया है।