CG : क्रशर संचालकों पर कार्रवाई, सील की कार्रवाई
बिलासपुर। जिले में क्रशर में ब्लास्टिंग से लोग दहशत में हैं। ऐसे में कलेक्टर अवनीश शरण के निर्देश पर प्रशासन ने अवैध रूप से संचालित और 8 क्रशर को सील कर दिया है। वहीं, 4 कोल डिपो को नोटिस भेजा गया है। इससे पहले भी 4 क्रशर सील किए गए थे। इसके साथ ही खुले में खनिज परिवहन करते 17 वाहन पकड़े गए हैं।
दरअसल, शनिवार को मस्तूरी तहसील में ग्राम मस्तूरी, मोहतरा और जयरामनगर में 7 निम्न श्रेणी चूनापत्थर खदान में स्थापित क्रशरों के संचालक दौलत राम विधानी, कौशल सिंह, संजय अग्रवाल, अरूण जायसवाल, सुरईया बानो, सांई स्टोन क्रशर प्रो. कपिल खनुजा और जय नहरिया बाबा क्रशर प्रो. दीपक अग्रवाल की क्रशर सील किया गया है।
इसके अलावा बिल्हा तहसील के ग्राम हिरी स्थित डोलोमाइट के अस्थाई भण्डारण में स्थापित क्रशर संचालक बिलासपुर माईनिंग इंडिया प्रो. नरेश कुमार अग्रवाल का भी क्रशर सील किया गया है। ये सभी आवश्यक दस्तावेज पेश नहीं कर सके।