राजनांदगांव : बुजुर्ग व्यक्ति के गुम टीवीएस दोपहिया वाहन को सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से ढूंढ कर सही सलामत किया सुपुर्द
गुम टीवीएस को पाकर बुजुर्ग व्यक्ति द्वारा राजनांदगांव पुलिस को किया साधुवाद
बुजुर्ग व्यक्ति द्वारा अपने वाहन को नया बस स्टैंड से मर्यादित बैंक के पास भूलकर स्टेट बैंक चला गया था
राजनांदगांव दिनांक 03.02.2024 को बुजुर्ग व्यक्ति बुधराम वर्मा पिता स्वर्गीय दयाराम वर्मा उम्र 73 वर्ष ग्राम नया ढाबा थाना लालबाग द्वारा अपने घर से बैंक जाने के लिए निकला था करीबन 11:30 बजे राजनांदगांव पहुंचकर अपनी गाड़ी को नया बस स्टेण्ड से मार्यदित बैंक के पास भूल कर स्टेट बैंक चला गया जब गाड़ी की याद आई तो मेरी गाड़ी चोरी हो गई है सोच कर cctv मे देखने पुलिस से मदद के लिए पुलिस कण्ट्रोल रूम आया था. जिसे अभिषेक साहू द्वारा लम्बी मेहनत करीबन 4 घंटे cctv फूटेज़ की मदद से खोजकर प्रार्थी को वापस दिया गया। प्रार्थी द्वारा उक्त मोटरसाइकिल को पाकर राजनांदगांव पुलिस को भूरी भूरी प्रशंसा की गई।