राजनांदगांव : बेरोजगारी का विरोध, कांग्रेस ने निकाली रैली
राजनांदगांव बढ़ती बेरोजगारी के विरोध में युवा कांग्रेसियों ने मशाल यात्रा निकाली। केंद्र सरकार द्वारा चुनाव पूर्व प्रतिवर्ष 2 करोड़ बेरोजगार युवाओं को रोजगार देने का वादा पूरा न करने एवं प्रदेश भाजपा द्वारा किसानों को एकमुश्त 3100 रुपए देने में आनाकानी करने के विरोध में युवा कांग्रेस ने मशाल रैली निकाली। इस दौरान केंन्द्र की मोदी सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
जिला शहर युवा कांग्रेस अध्यक्ष गुरभेज सिंह माखीजा के नेतृत्व में जयस्तंभ चौक से मानव मंदिर चौक तक युवा कांग्रेसी कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में बढ़ती बेरोजगारी और न्याय का हक मिलने तक नारे के साथ युवा कांग्रेस ने मशाल रैली निकालकर केन्द्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। एनएसयूआई प्रदेश संयुक्त महासचिव राजा यादव ने कहा कि केंद्र सरकार के अब दिन पूरे हो गए हैं। लोकसभा चुनाव में देश की जनता कांग्रेस की सरकार केंद्र में बनाएगी। कार्यक्रम में प्रदेश महासचिव मानव देशमुख, प्रदेश सचिव कुबेर वैष्णव, विशु अजमानी, राजा यादव, पवन राजपूत, प्रवक्ता अभिमन्यू मिश्रा, सुनील कोठारी, निखत परवीन, नीलेश पांडे, पवन खाती मौजूद रहे।