CG : बाल अपराधी को आजीवन कारावास की सजा, रेप के बाद हत्या केस में कोर्ट का फैसला
बलौदाबाजार प्रदेश में पहली बार ऐसा मामला देखने को मिला है। जब किसी नाबालिग को आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई है। कोर्ट ने तीन आरोपियों को सजा सुनाते हुए तीन आरोपियों को आजीवन करावास में भेज दिया है।
मिली जानकारी के अनुसार, मामला बलौदाबाजार का है। दरअसल, यह घटना 26 मई 2021 का है। जहां तीन साल पहले पोंसरी गांव के कुएं में एक बच्ची का शव मिला था। बताया जा रहा है कि बच्ची से रेप कर रस्सी से हाथ पैर बांधकर कुएं में फेंका था। पुलिस ने इस मामले में जांच तो शुरु कर दी थी। पुलिस को जानकारी मिली थी कि बच्ची पड़ोसी के घर खेलने के लिए गई थी।
जहां आरोपियों ने उसके साथ दुष्कर्म किया और फिर हत्या कर शव को कुएं में फेंक दिया। इस पूरी बात की जानकारी आरोपी की मां को भी थी, जिसने सारा सच छुपाया था। अब इस मामले में कोर्ट ने तीन साल बाद 3 लोगों को अजीवन करावास की सजा सुनाई है।