छत्तीसगढ़राजनांदगांव जिला

राजनांदगांव : कंडम वाहनों में गैस से भरी टंकियों की सप्लाई

डोंगरगांव नगर सहित आसपास के क्षेत्र में पहुंचाए जाने वाले गैस टंकियों के लिए कंडम गाड़ियों का उपयोग गैस एजेंसी के द्वारा किया जा रहा है। जिसके चलते उसमें सवार हाकरों और ड्राइवर की जान आफत में तो है ही साथ ही यदि कभी किसी अनहोनी के चलते टंकी लीकेज रहा और ब्लास्ट हुआ तो आसपास का क्षेत्र पूरी तरीके से प्रभावित हो जाएंगे। डोंगरगांव के पदमा गैस एजेंसी के द्वारा हिंदुस्तान पैट्रोलियम का गैस डोंगरगांव सहित आसपास के क्षेत्र में डिस्ट्रीब्यूशन किया जाता है। मिली जानकारी के अनुसार इस एजेंसी के पास करीब 4 टाटा एस मालवाहक है और प्रत्येक में करीब 50 टंकियों की सप्लाई की जाती है। इन कंडम वाहनों के माध्यम से हाकरों के द्वारा गैस से भरे गैस टंकियां का वितरण ग्रामीण क्षेत्र में घूम-घूम कर किया जाता है। लेकिन इन वाहनों का मौके पर ना तो फिटनेस मिला और ना ही इंश्योरेंस के कागज मिले। इसके साथ ही वाहन का विनशिल्ड टूटा हुआ है। सबसे बड़ी बात है कि इन वाहनों में नंबर प्लेट ही नहीं हैं। वहीं कई बार इन वाहनों को बंद पड़े देखा गया है जिसे लोगों की मदद से धक्का मार के चालू किया जाता है। इस प्रकार के कंडम वाहनों में संवेदनशील ज्वलन पदार्थ का वितरण किया जाना खतरे से खाली नहीं है। इस मामले को लेकर फिलहाल ना ही प्रशासन ने संज्ञान लिया है और ना ही कोई कार्रवाई की है। इधर एजेंसी भी अपने पैसे बचाने के चक्कर में इन्हीं कंडम गाड़ियों में गैस टंकियां का वितरण करवा रही है। इतना ही नहीं इन वाहनों में सुरक्षा के नाम पर भी व्यवस्था नहीं है और ना ही अग्निशमन यंत्र की व्यवस्था है। कबाड़ होते वाहनों में सप्लाई हो रहे गैस टंकियां को लेकर एजेंसी पर शक्ति से कार्रवाई करने की आवश्यकता है ताकि उन वाहनों में चलने वाले लोगों को राहत व आम नागरिकों को सुरक्षा मिल सके।

advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button