गरियाबंद जिलाछत्तीसगढ़
CG : आंगनबाड़ी के रिक्त पदों में भर्ती के लिए आवेदन 12 तक
गरियाबंद एकीकृत बाल विकास परियोजना फिंगेश्वर के ग्रामीण क्षेत्र अंतर्गत आंगनबाड़ी केन्द्रों में रिक्त पदों की भर्ती के लिए 12 फरवरी 2024 तक आवेदन आमंत्रित किया गया है। रिक्त पदों की पूर्ति किये जाने वाले आंगनबाड़ी केन्द्रों में रावड़ 04, कुण्डेल 02, बकली 03, छुईहा 03 एवं अरण्ड 05 शामिल है।