CG : पेड़ काटकर वन जमीन पर कब्जा करने वाले गिरफ्तार, जेल भेजे गए दोनों
कोरबा जिले से एक ताजा मामला सामने आया है जिसमें ग्रामीणों ने साल और मिश्रित प्रजाति के 52 पेड़ों की कटाई कर दी. मामले में जांच उपरांत आरोपियों के खिलाफ वन अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है. उन्हें न्यायालय में पेश करते हुए न्यायिक रिमांड पर जेल दाखिल कर दिया गया है. यह मामला कटघोरा वन मंडल के वन परिक्षेत्र एतमानगर का है. दरअसल वन मंडला अधिकारी कुमार निशांत को वन भूमि पर कब्जा करने पेड़ कटाई की सूचना मिली थी. डीएफओ ने तस्दीक उपरांत कार्रवाई के निर्देश जारी कर दिए थे.
उनके निर्देश पर उप मण्डला अधिकारी संजय त्रिपाठी ने जांच के लिए रेंजर देवदत्त खांडे के नेतृत्व में टीम गठित की. जब टीम तस्दीक के लिए गुरसियां के कक्ष क्रमांक पी 457 औराईनाला और पटपरपानी नामक स्थान पर पहुंची तो सूचना सही मिली. टीम को जांच के दौरान साल सहित मिश्रित प्रजाति के 52 पेड़ों की कटाई किए जाने की बात सामने आई. इन पेड़ों की कटाई में अतिक्रमण के उद्देश्य से रावण भाटा निवासी वीरसाय धनुहार व इतवार सिंह बिंझवार के हाथ होने की जानकारी मिली. पेड़ों की कटाई से शासन का करीब ₹1 लाख की क्षति हुई थी. वन अमले ने ग्रामीणों से पूछताछ की तो उन्होंने पेड़ काटे जाने की बात स्वीकार कर ली.