छत्तीसगढ़धमतरी जिला
CG : श्मशान घाट और स्कूल के पास 12 जुआरी गिरफ्तार
धमतरी। बिरेझर पुलिस ने 12 जुआरियो को गिरफ्तार किया है। चौकी बिरेझर को मुखबिर से सूचना मिली थी। टीम ने करघा के शमशान घाट और हाईस्कूल के पास साथ ही ग्राम भैंसबोड शमशान घाट में रेड मारकर जुआरियों को दबोचा है।
01. प्रवीण साहु पिता मिथलेश साहु उम्र 23 वर्ष निवासी हथबंद
02. राजकुमार रहवाल पिता पितरावन उम्र 40 वर्ष निवासी मोतियारडीह थाना अभनपुर जिला रायपुर
03. रेवत बांधे पिता स्व० सुखचंद बांधे 45 वर्ष ग्राम मोतियारडीह थाना अभनपुर जिला रायपुर
04. पुनाराम यादव पिता जोहतराम यादव उम्र 45 वर्ष निवासी वार्ड क्र.06 अभनपुर थाना अभनपुर