महान नदी में डुबे व्यक्ति को एसडीआरएफ की टीम ने खोजा
सूरजपुर: बीते सोमवार 14 सितम्बर को दोपहर में महान नदी में भैंसा पार करते समय नदी के तेज बहाव में मायापुर निवासी 23 वर्षीय अजय पैंकरा डूब गया था। इसकी सूचना चौकी प्रभारी खड़गवां विमलेश सिंह ने पुलिस अधीक्षक सूरजपुर श्री राजेश कुकरेजा को दिए जाने पर उन्होंने एसडीआरएफ की टीम को जल्द बुलाकर खोजबीन कराने के निर्देश दिए। सोमवार के शाम को ही एसडीआरएफ की टीम महान नदी में खोजबीन प्रारंभ की थी किन्तु रात्रि हो जाने के कारण खोजबीन रोकना पड़ा।
मंगलवार को चौकी खड़गवां पुलिस की मौजूदगी में एसडीआरएफ सूरजपुर-अम्बिकापुर की टीम ने लगातार रेस्क्यू आपरेशन चलाकर कड़ी मशक्कत के बाद दोपहर में मृतक अजय पैंकरा के शव को नदी से निकाला। शव के पंचनामा कार्यवाही के बाद पीएम कराने के बाद शव को परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया।
इस दौरान एनडीआरएफ टीम के साथ चौकी प्रभारी खड़गवां विमलेश सिंह, प्रधान आरक्षक इन्द्रजीत सिंह, मोहरलाल, आरक्षक कृष्णकांत पाण्डेय सक्रिय रहे।