advertisement
छत्तीसगढ़राजनांदगांव जिला

राजनांदगांव : भ्रष्टाचार की पोल खुली तो सड़क पर बिछाई गई डामर की मोटी परत

राजनांदगांव शहर के वर्धमान नगर वार्ड 19 स्थित शक्ति नगर में सप्ताहभर पहले डामरीकरण किया गया था। ठेकेदार द्वारा निर्माण में जमकर मनमानी करते हुए स्तरहीन डामरीकरण किया गया था। सड़क बनते ही कई जगहों से उखड़ने लगी थी। पत्रिका ने 26 जनवरी के अंक में खबर प्रकाशन कर घटिया काम का खुलासा करते हुए निगम प्रशासन को नींद से जगाया।

पत्रिका की खबर बाद निगम के अफसरों ने घटिया काम करने वाले ठेकेदार को फटकार लगाते हुए सड़क का फिर से नए सिरे से मेंटेनेंस कार्य कराने निर्देशित किया है। पत्रिका की खबर का असर यह रहा कि ठेकेदार ने रविवार को मेंटेनेंस कार्य शुरू कर दिया है। इस डामरीकरण के कार्य से खुलासा हुआ है कि ठेकेदार ने डामर की पतली परत चढ़ाकर खानापूर्ति कर दी थी।

नगर निगम द्वारा शहर के वार्ड 19 वर्धमान नगर के शक्तिनगर में खस्ताहाल रोड पर डामरीकरण किया गया। स्तरहीन काम होने से सड़क को बनने के सप्ताह भर में जगह-जगह से उखड़ रही थी। क्वालिटी इतनी खराब थी कि डामर हाथ से उखाड़ने पर उखड़ रही थी। वहीं सड़क पर कई जगहों पर गड्ढ़े हो गए थे। वहीं कई जगहों पर सड़क नीचे धंस गई थी। मोहल्ले वालों ने भी घटिया सड़क निर्माण की शिकायत की थी।

advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button