छत्तीसगढ़राजनांदगांव जिला
राजनांदगांव : नेहरू महाविद्यालय में वार्षिक खेलकूद स्पर्धा का आगाज
डोंगरगढ़ शासकीय नेहरू स्नातकोत्तर महाविद्यालय डोंगरगढ़ में प्राचार्य डॉ. ईव्ही रेवती के निर्देशन में क्रीड़ा विभाग द्वारा वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन 29 से 31 जनवरी तक किया जा रहा है।
प्रतियोगिता के उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. ईव्ही रेवती एवं अध्यक्षता वरिष्ठ सहा प्राध्यापक डॉ. प्रदीप कुमार जाम्बुलकर एवं महाविद्यालय के समस्त अधिकारियों-कर्मचारियों की उपस्थिति में किया गया। प्रतियोगिता दो सत्रों में आयोजित की गई जिसमें प्रथम सत्र में सुबह 11 बजे से दोपहर 1 बजें तक छात्रों के लिए कैरम सिंगल एवं डबल व छात्राओं के लिए सुरीली कुर्सी, रूमाल पेंटिंग, रंगोली फ्री हैण्ड तथा कैरम प्रतियोगिता आयोजित की गई।