दिव्य प्रेरणा प्रकाश ज्ञान प्रतियोगिता से विद्यार्थी हो रहे लाभान्वित
विद्यार्थियों को सही दिशा देने वाली- दिव्य प्रेरणा प्रकाश ज्ञान प्रतियोगिता आयोजित
(बाल संस्कार, योग वेदांत सेवा समिति द्वारा आयोजित)
राजनांदगांव- विद्यार्थी काल जीवन रूपी-इमारत की नींव है इस काल में जिस प्रकार के संस्कार बच्चों में पड़ जाते हैं उसी प्रकार से उनका जीवन विकसित होता है इसलिए यह आवश्यक है कि हम बच्चों को भारतीय संस्कृति और योग पर आधारित ऐसी शिक्षा दें जिससे उसका सर्वागीण विकास हो सके । पूज्य संत श्री आशारामजी बापू के इस संदेश से देश के करोड़ो युवा लाभान्वित हो रहे है । हजारों निःशुल्क बाल संस्कार केंद्र, दिव्य प्रेरणा प्रकाश ज्ञान प्रतियोगिता आदि के माध्यम से बच्चे व युवा भारतीय संस्कृति का ज्ञान, माता पिता का आदर करना, संयमित जीवन जीने की कला सिख रहे है ।संत श्री आशारामजी आश्रम के संचालक लोकेश भाई व श्री योग वेदांत सेवा समिति के अध्यक्ष रोहित चंद्राकर व ने बताया कि बापूजी के संदेश को युवाओं तक पहुंचाने हेतु प्रतिवर्ष दिव्य प्रेरणा प्रकाश ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन किया जाता है जिसमे लाखो-लाखो विद्यार्थी लाभान्वित हो रहे है । इस समय कोरोना महामारी (कोविड-19) के चलते शासन की दिशानिर्देश को ध्यान में रखकर यह प्रतियोगिता को घर-घर मे ही किया जा रहा है । बाल संस्कार केंद्र के जिला प्रभारी संजय साहू ने बताया कि जिले में अब तक 3500 विद्यार्थियों का पंजीयन किया जा चुका है विद्यार्थियों का पंजीयन दिसंबर तक किया जाएगा जिसमे चार चरणों मे यह प्रतियोगिता सम्पन्न होगी तथा पहले चरण में 2000 विद्यार्थी इस प्रतियोगिता से लाभान्वित हो चूंके है । समिति के महेश रायचा, टी.के.चंद्राकर व एम आर डड़सेना ने सयुंक्त रूप से सूचना देते हुए कहा कि यह प्रतियोगिता दिसंबर तक आयोजित किया जाएगा । बच्चों तक प्रश्न पत्र को सेनेटाइज करके सेवाधारियों द्वारा पहुंचाया जा रहा है साथ ही बच्चों को मास्क भी दे रहे है। बच्चे प्रश्न हल करके वापस जमा करते है तथा उत्तर की जांच करके श्री योग वेदांत सेवा समिति द्वारा प्रत्येक विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र भी दिया जाएगा । क्षेत्रो में अव्वल विद्यार्थियों को आकर्षण पुरुस्कार से पुरस्कृत किया जाएगा ।जिले भर में आयोजित यह प्रतियोगिता में मुख्य रूप से समिति के हार्दिक कोटक, लेखराम साहू, दिलीप सिन्हा, प्रदीप दीक्षित, महिला मंडल से एरिना चंद्रवंशी, नीतू लहरवानी, ममता साहू, एकता चंद्राकर, अंजू निषाद, लक्ष्मी पंसारी, पूजा पालीवाल तथा डोंगरगढ से रामकुमार देवांगन, नम्मू साहू, डोंगरगांव से उमाशंकर कुंवर, अश्वनी निषाद, गंडई से दिलीप साहू, दलेस्वर साहू, खैरागढ़ से विनय वैष्णव, राकेश चंदवानी, अतरिया से ओ.पी. साहू , नोहर जंघेल, चिरंजय साहू, मोहला-मानपुर चौकी से गोपाल यादव, मार्गे सर, नरसिंह भंडारी आदि मुख्य रूप से लगे हुए है ।