राजनांदगांव : 12 लाख रुपए से त्रिशूल बननेके बाद टेंडर प्रक्रिया की तैयारी
मानव मंदिर चौक में स्थापित करने बनचुके त्रिशूल के लिए अब टेंडर प्रकिया होगी। इसकेलिए निगम प्रशासन ने तैयारी शुरू कर दी है। हालांकिमहापौर के मौखिक आदेश पर त्रिशूल पहले ही बनकरतैयार हो गया है। लेकिन विपक्ष के सख्त रवैए के बादअब टेंडर की प्रक्रिया पूरी किए जाने की तैयारी है।बीते दिनों एमआईसी में त्रिशूल लगाने का प्रस्तावपास किया है। लेकिन टेंडर प्रक्रिया को लेकर भाजपापार्षद दल ने सवाल खड़े कर दिए। पूरी प्रक्रिया कोपारदर्शी ढंग से पूरा करने की मांग रखी। जल्द ही टेंडरके माध्यम से त्रिशूल लगाने की प्रक्रिया पूरी की जाएगी।लेकिन जिस ठेकेदार ने मौखिक आदेश पर ही 12लाख रुपए का त्रिशूल बना लिया है, उसे टेंडर मिलेइसकी गारंटी नहीं है। ऐसे में अब ठेकेदार भीजनप्रतनिधियों के चक्कर काट रहा है। पूर्व में 20 लाखरुपए की लागत से त्रिशूल बनाने की तैयारी गई थी,लेकिन रिवाइज एस्टीमेट में इसका खर्च 12 लाखरुपए तय किया गया। वहीं बगैर किसी टेंडर प्रक्रिया केत्रिशूल बनवाया भी जा चुका है। जिसे अब तकहैंडओवर लेने से निगम बचता रहा है। इधर त्रिशूलस्थापना की जगह भी बदल सकती है।