राजनांदगांव : एफसीआई में नौकरी लगानेका झांसा, 38 लाख की ठगी
भारतीय खाद्य निगम (एफसीआई) में नौकरी लगानेका झांसा देकर ग्रामीणों से 38 लाख रुपए की ठगीकर ली गई। वारदात को पेंड्री की अटल विहारकॉलोनी में रहने वाले दो लोगों ने अंजाम दिया है।लालबाग पुलिस ने धारा 420 के तहत अपराध दर्जकर लिया है। लालबाग पुलिस ने बताया कि आरोपीजीतू राम विश्वकर्मा और रामकुमार लकड़ा ने ग्रामबरगा में रहने वाले दो किसानों को खुद की जानपहचान एफआईसी में होने का झांसा दिया।उनके चार बेटों को एफसीआई में नौकरी लगवा देनेकी बात कही। इसके लिए दोनों ग्रामीणों से कुल 38लाख रुपए लिए। इसके बाद उन्हें फर्जी नियुक्ति पत्रऔर ट्रेनिंग लेटर भी दिया। लेकिन जब ग्रामीणों नेजानकारी ली तो उन्हें पता कि एफसीआई में इस तरहकी कोई भर्ती नहीं चल रही है। जिसके बाद उन्होंनेदोनों से अपने रुपए वापस मांगना शुरू किया, लेकिनआरोपी मामला टालते रहे। इसके बाद ग्रामीणलालाबाग थाना पहुंचे। जहां आरोपियों के खिलाफशिकायत दर्ज कराई। लालबाग पुलिस ने दोनोंआरोपियों पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर लिया है।