राजनांदगांव : चैंबर ऑफ कॉमर्स की बैठक में मोदी की तारीफ से नाराज होकर लौटे कांग्रेस समर्थक सदस्य
चैंबर ऑफ कॉमर्स की बैठक में केंद्रसरकार व पीएम नरेंद्र मोदी की तारीफपर विवाद हो गया। बैठक में मौजूदकांग्रेस समर्थक व्यापारियों ने इसकाविरोध शुरू कर दिया। चैंबर के मंचको राजनीतिक मंच बताकर विवादकरने लगे। काफी देर बाद मामलाशांत हुआ। जिसके बाद कुछ सदस्यबैठक छोड़कर भी निकल गए।शहर के एक निजी होटल मेंरविवार को जिला स्तरीय बैठक रखीगई थी। जिसमें अविभाजितराजनांदगांव के अलावा चैंबर केप्रदेश पदाधिकारी भी शामिल हुए थे।इसी दौरान एक पदाधिकारी ने केंद्रद्वारा व्यापारियों के हित में संचालितकी जा रही योजनाओं की जानकारीसाझा की। इसके लिए केंद्र सरकारकी तारीफ की और फिर से आगामीचुनाव में भाजपा को जीत दिलाने कीबात मंच से कह दी। इसके बादकांग्रेस समर्थित व्यापारियों ने इसकाविरोध शुरू कर दिया। कुछ ही मिनटमें बैठक में इसे लेकर विवाद भी शुरूहो गया। कुछ सदस्य बैठक से बाहरनिकल गए। मामले को चैंबर ऑफकामर्स के जिलाध्यक्ष शरद अग्रवालने बताया कि बैठक में कुछराजनीतिक बातें हुई हैं, जो आयोजनके लिहाज से गलत है। इसी का कुछसदस्यों ने विरोध किया है।