advertisement
छत्तीसगढ़

CG : शिक्षक पर जिला शिक्षा अधिकारी ने की कार्रवाई, धार्मिक भावना आहत करने के आरोप

 कोंडागांव गणतंत्र दिवस के दिन शराब पीकर स्कूल में हंगामा और धार्मिक भावना को आहत करने वाले सहायक शिक्षक को सस्पेंड कर दिया गया है। कोंडागांव जिला शिक्षा अधिकारी ने इस बाबत आदेश जारी किया है। निलंबित शिक्षक का नाम प्रेम कुमार टंडन है।

आदेश में लिखा है कि…

कार्यालय अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) केशकाल, जिला कोण्डागांव के ज्ञापन क्रमांक / 286 / अ०वि०अ० / रीडर / 2024 केशकाल दिनांक 27.01.2024 एवं कार्यालय विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी फरसगांव के जांच प्रतिवेदन दिनांक 27.01.2024 एवं विडियो / आडियो वायरल के आधार पर प्रेमकुमार टंडन सहायक शिक्षक एल०बी० प्राथमिक शाला पोलपापारा कोनगुड़ विकासखण्ड फरसगांव के द्वारा गणतंत्र दिवस कार्यक्रम के दौरान शराब सेवन कर धार्मिक भावना को आहत पहुंचाना एवं समाज में द्वेश फैलाना गम्भीर कदाचार के श्रेणी में आता है। आपका यह कृत्य छ०ग० सिविल सेवा (आचरण) नियम 1965 के नियम-3 ( अ, ब, स ) एवं नियम – 8,11 के विपरीत है। अतएव प्रेमकुमार टंडन सहायक शिक्षक एल०बी० प्राथमिक शाला पोलपापारा कोनगुड़ विकासखण्ड फरसगांव को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाता है।

advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button