CG : चरवाहे के घर पहुंचे धीरेंद्र शास्त्री, जिनकी कुछ दिन पहले हुई है हत्या
कवर्धा बागेश्वरधाम के कथा वाचक पंडित धीरेंद्र शास्त्री तीन दिवसीय कवर्धा दौरे पर हैं. कवर्धा में 28, 29 और 30 जनवरी को उनका कथा वाचन है. रविवार को कथा खत्म करने के बाद धीरेंद्र शास्त्री लालपुर हत्याकांड में मृत साधराम यादव के घर पहुंचे और परिवार वालों से जमीन पर बैठकर मुलाकात की.
कवर्धा के लालपुर में साधराम यादव की हत्या का मुद्दा प्रदेश में छाया हुआ है. बीते 25 जनवरी को कवर्धा जिला प्रशासन और पुलिस की टीम ने हत्या के मास्टरमाइंड अयाज खान के घर पर बुलडोजर चलवाया जिसके बाद कांग्रेस ने न्यायपालिका के मामले में कार्यपालिका के हस्तक्षेप का आरोप लगाया था. शुक्रवार को धीरेंद्र शास्त्री भी साधराम यादव के परिवार वालों से मिलने पहुंचे.
बागेश्वरधाम साधराम यादव के बेटे और पत्नी से मिले और बातचीत की. घर के अंदर मृतक के बेटे और पत्नी से जमीन में बैठकर घटना के संबंध में चर्चा की. इस दौरान बाबा ने परिवार से भरण-पोषण के संबंध में भी पूछा. परिवार ने बताया की छत्तीसगढ़ सरकार की तरफ से उन्हें पांच लाख रुपये का चेक दिया गया है. शास्त्री ने वहां मौजूद अपने भक्तों को मृतक परिवार को आर्थिक सहायता करने को कहा. साथ ही परिवार को कहा कि “हम खुद भी अपने कथा मंच से लोगों को आप लोगों की आर्थिक मदद करने की अपील करेंगे. धीरेंद्र शास्त्री ने कवर्धा के प्रसिद्ध प्राचीन खेड़ापति हनुमान मंदिर पहुंचे और पूजा अर्चना की. इस दौरान बाबा के दर्शन करने सैंकड़ों लोगों की भीड़ जमा हो गई.