छत्तीसगढ़धमतरी जिला
CG : अवैध शराब पर कार्यवाही, चार गिरफ्तार
धमतरी पुलिस अधीक्षक प्रशांंत ठाकुर द्वारा जुआ,सट्टा एवं अवैध शराब बेचने वालों पर अभियान चलाकर सख्त कार्यवाही के निर्देश दिये गए है। जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मधुलिका सिंह के मार्गदर्शन में डीएसपी नेहा पवार के नेतृत्व में थाना अर्जुनी प्रभारी निरी.राजेश मरई एवं थाना स्टॉफ द्वारा अवैध शराब बेचने वालों पर की गई कार्यवाही की गई है. बता दें कि जिले की पुलिस द्वारा ऐसे ही सभी थानों में लगातार अवैध शराब पर कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार आरोपियों के नाम
01-: सेवक राम कंवर पिता चेतन राम कंवर, उम्र 30 वर्ष साकिन बलियारा
02-: विक्रम गिलहरे पिता स्व.कुलदीप गिलहरे उम्र 36 वर्ष,साकिन दोनर