CG : 10 दिन में बनाया रिकॉर्ड, कांकेर पुलिस को मिला गोल्डन बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड का अवार्ड
कांकेर 34वां राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के अवसर पर कांकेर पुलिस के द्वारा यातायात सुरक्षा और जागरूकता अभियान के तहत “say sorry to your family” अभियान पूरे ज़िले में चलाया गया जिसमें वाहन चालक के मोबाइल से फोटो खींचकर उसके व्हाट्सएप से उसके पांच परिजनों को भेजा गया जिसके अंतर्गत दिनांक 15-1-24 से 25-1-24 तक पूरे ज़िले में 32149 लोगों को उनके ही मोबाइल में फोटो लेकर उनके 5 परिजनों के व्हाट्सएप के माध्यम से यातायात जागरूकता तख्ती के साथ कुल 1,60,745 लोगों को भेजकर यातायात के नियमों का पालन करने के लिए जागरूक किया गया है।
कांकेर पुलिस के इस यातायात जागरूकता अभियान को गोल्डन बुक वर्ल्ड रिकॉर्ड द्वारा नया और यूनिक मानते हुए वर्ल्ड रिकॉर्ड की श्रेणी में रखते हुए गोल्डन बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड के रिकॉर्ड मैनेजमेंट जज आलोक कुमार जी द्वारा 75 वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर नरहरदेव ग्राउंड कांकेर में ज़िले के पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल ( भा पु से )और उनकी टीम को गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड से सम्मानित किया गया । इस दौरान प्रशस्ति पत्र एवं मेडल प्रदान किया गया।