राजनंदगांव : फर्जी ऐप डाउनलोड करना पड़ा महंगा, 68लाख की ठगी का शिकार हुआ युवक
ऑनलाइन ठगी को रोकने पुलिस की जागरूकता मुहिम बेअसर
राजनंदगांव ऑनलाइन पुलिस लगातार लोगों को जागरूक करने समय पर अपनी मुहिम चलाते ही रहती है ट्राई से लेकर केंद्र भी बड़े-बड़े प्रलोभन से बचने विज्ञापन जारी करती है पर लालच की सीमा और न ही उसका कोई अंत ,बसंतपुर थाना अंतर्ग दिनांक 24/01/2024 को प्रार्थी भावेश वाल्दे पिता लच्छनराम वाल्दे उम्म्र 37 वर्ष निवासी वार्ड नं. 45, वैशाली नगर, कौरिनभाठा थाना बसंतपुर राजनांदगांव ने थाना बसंतपुर मे उपस्थित होकर एक लिखित आवेदन पेश किया , आवेदन का अवलोकन करने पर आवेदक के मोबाइल नम्बर पर आरोपी गुप एडमीन के द्वारा फर्जी NDIRA-SES (IND-SES) एप डाउनलोड करवाकर अपने झांसे में लेकर षडयंत्रपूर्वक, छल व धोखाधड़ी कर आवेदक को 67,84,170.20 रूपये की धोखाधडी करने पर धारा 420 बी भादवि0 का अपराध घटित होना पाये जाने से अपराध कायम कर विवेचना मे लिया गया है। सबसे बड़ी बात यह है कि इतनी बड़ी राशि को बिना किसी मूल आधार भूत के बड़ी राशि का लेनदेन होने के बावजूद कोई वैधानिक होने के जांच नहीं किया जाना भी ठगी में लालच का होना और इतनी बड़ी राशि के लेनदेन को सहजता से कर वैधानिक पुष्टि या कोई वित्तीय सलाहकारो के राय शुमारी के बिना भी लाखों रुपए का निवेश किया जाना भी या तो अज्ञानता या लालच का फेर ही इस तरह के झांसे बाजी और फ्रॉड के कारनामों को अंजाम देने के हौसले बुलंद करता है। बहरहाल पुलिस की सूक्ष्म और गंभीर जांच के पश्चात ही इतने बड़े लाखों के फ्रॉड के मामले का पर्दाफाश होगा।