गरियाबंद जिलाछत्तीसगढ़
CG : बड़े भाई का छोटे भाई ने किया मर्डर, लोन जमा करने को लेकर उपजा विवाद और फिर…
गरियाबंद। जिले में लोन पटाने को लेकर भाई-भाई में हुए विवाद के चलते भाई की हत्या का मामला सामने आया है. मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. यह मामला पीपरछेड़ी थाना क्षेत्र का है.
जानकारी के अनुसार, पीपरछेड़ी थाना क्षेत्र के बिजापानी गांव के जुझार सिंह अपने अन्य दो भाइयों को सामिलात खाता से छुरा सहकारी बैंक से लिए गए लोन को पटाने को कहा तो उसके छोटे भाई देवीन सिंह और ललित सिंह सोरी ने लकड़ी के टुकड़े से पीठ पर वार कर उसे घायल कर दिया. घटना में घायल जुझार सिंह की समय पर इलाज नहीं मिलने के कारण मौत हो गई है. मामले में आहत पत्नी रूखमणी बाई की शिकायत पर पीपरछेड़ी पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर आरोपी छोटे भाई को गिरफ्तार कर लिया है.