CG : कुरुद और भखारा थाने की पुलिस ने मारी रेड, शराब कोचिए गिरफ्तार
धमतरी। कुरुद और भखारा थाने की पुलिस ने रेड मारकर शराब कोचिए को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक प्रशांत ठाकुर द्वारा असामाजिक कार्यों में संलिप्त व्यक्तियों के विरुद्ध विशेष अभियान चलाकर वैधानिक कार्यवाही करने एवं उनकी गतिविधियों पर प्रभावी अंकुश लगाने हेतु सभी प्रभारियों को स्पष्ट निर्देश दिये गए थे।
01- थाना भखारा, जिला धमतरी से पूछताछ कर उनके घर मे छिपा कर रखे अवैध शराब 56 पौवा प्लेन शराब प्रत्येक पौवा में 180-180 एमएल भरी हुई है,जिसका कोई कागजात नहीं होने से आरोपी के कब्जे से 56 पौवा प्लेन शराब कीमती 4480/- रूपये एवं बिक्री रकम 310/- रुपये जुमला 4790/- रूपये को समक्ष गवाहन के जप्त कर मौके पर आरोपी के विरूद्ध थाना भखारा में अपराध क्र.22/24 पंजीबद्ध कर धारा 34(2) आबकारी एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर
02 कुरूद थाना से कुरूद थाना को पेट्रोलिंग के दरम्यान मुखबिर से सूचना मिली कि एक व्यक्ति अपने मोटर सायकल एच एफ डिलक्स क्र.CG.23H 2401 से कुरूद से नहर पार रोड होते हुए कॉलेज रोड की ओर बिक्री हेतु अधिक मात्रा मे अवैध रूप से शराब रखकर ले जा रहा है की सूचना के आधार पर उक्त स्थान में रेड कार्रवाही की गई ,शराब खरीद रहे लोग पुलिस को देख कर भाग गए से भाग गए वही एक व्यक्ति को पकड़ा गया जिसका नाम पता पूछने पर अपना नाम सोहन कंवर पिता गोविंद राम निवासी भालूझुलन का रहने वाला बताया वही आरोपी के पास से 40 पौवा देशी प्लेन शराब किमती 3200/- रूपये एवं प्रयुक्त मोटर सायकिल एच एफ डिलक्स किमती 40000/- रूपये कुल जुमला 43200/- रूपये को जब्त कर आरोपियों के ऊपर धारा 34 (2) ख आबकारी एक्ट के तहत वैधानिक कार्यवाही किया गया।