छत्तीसगढ़बिलासपुर जिला
CG : केंद्र सरकार ने इनको बनाया हाईकोर्ट का जज
बिलासपुर: छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल और उच्च न्यायिक सेवा अधिकारी अरविंद कुमार वर्मा की छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट के अतिरिक्त न्यायाधीश के रूप में नियुक्त किया गया है।
भारत सरकार के कानून एवं न्याय मंत्रालय की ओर से जारी अधिसूचना में कहा गया है कि भारत की राष्ट्रपति ने अरविंद कुमार वर्मा को 2 साल की अवधि के लिए छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय में अतिरिक्त न्यायाधीश के रूप में नियुक्त किया है। उनका कार्यकाल अपने कार्यालय में कार्यभार ग्रहण करने की तिथि से प्रभावी रहेगा।
मालूम हो कि सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने उनकी नियुक्ति की सिफारिश इसी महीने 4 जनवरी को की थी। जस्टिस के रूप में वर्मा की नियुक्ति के साथ ही छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट में जजों की संख्या 16 हो जाएगी। हाई कोर्ट में जजों के कुल स्वीकृत पद 22 हैं।