CG : एक साथ 5 लोगों ने देहदान कर पेश की मानवता की मिसाल
भिलाई रिसाली के समीपस्थित गांव धनोरा के पांच प्रबुद्ध जनों ने एक साथ देहदान कर मानवता की मिसाल कायम की है। देहदान हेतु विधायक ललित चंद्राकर को मुख्य अतिथि एवं प्रनाम के अध्यक्ष पवन केसवानी को विशिष्ट अतिथि के रूप में मातृ छाया जन कल्याण समिति द्वारा आमंत्रित किया गया था। समिति के वार्षिक उत्सव के दौरान देहदान हेतु एक विशेष सत्र रखा गया था, जहां पवन केसवानी ने मंच से ही देहदान की काउंसलिंग की गई।
इसके बाद धनोरा के ईश्वर सिंह वर्मा और उनकी पत्नी मैना बाई वर्मा, डी एल माहेश्वरी और उनकी पत्नी शशि महेश्वरी के अलावा महेश कुमार साहू ने मानवता की भलाई के लिए निकटवर्ती मेडिकल कॉलेज के नाम जारी की कुल पांच वसीयतें जो पवन केसवानी को प्रदान कीं। चिकित्सा अध्ययन एवं अध्यापन हेतु राजीव लोचन आयुर्वेद कॉलेज, चंदखुरी को अपना मृत शरीर दान देने के लिए पांचों देहदानियों के परिजनों ने उनकी वसीयतों में हस्ताक्षर करते हुए अपनी सहमति प्रदान की ।
देहदान जैसे पुनीत कार्य की सरहना करते हुए मुख्य अतिथि विधायक ललित चंद्राकर ने कहा कि मरने के बाद जिंदा समाज के लिए शरीर दान देने जैसी श्रेष्ठतम मानव सेवा नहीं हो सकती। विधायक ललित चंद्राकर के द्वारा देहदान हेतु संस्था प्रनाम एवं उनके अध्यक्ष पवन केसवानी के विगत 16 वर्षों के योगदान की मुक्त कंठ से सरहाना की गई।