advertisement
मध्य प्रदेश

तीस विभागों के 1914 पूर्व छात्र-छात्राओं ने करवाया पंजीयन, 26 जनवरी से होगा पूर्व विद्यार्थी सम्मेलन

इंदौर.
देवी अहिल्या विश्वविद्यालय के पहले पूर्व विद्यार्थी सम्मेलन को लेकर रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया खत्म हो गई है। 25 दिनों के भीतर विश्वविद्यालय के तीस विभागों से पढ़कर निकले छात्र-छात्राओं ने पंजीयन करवाया है। करीब 1914 विद्यार्थियों ने सम्मेलन में शामिल होने की इच्छा जताई है, जिसमें पांच विभाग से सबसे ज्यादा पूर्व विद्यार्थी आएंगे।

373 आइआइपीस, 299 कम्प्यूटर साइंस, 176 कामर्स, 139 आइईटी, 109 आइएमएस शामिल हैं। मगर कुछ ऐसे भी विभाग हैं, जहां पूर्व विद्यार्थियों का आंकड़ा दस तक भी नहीं पहुंचा। एक लाइब्रेरी साइंस, चार-चार एनर्जी व सुगनी देवी कालेज, सात गणित, नौ इंस्ट्रूमेंटेशन सहित अन्य विभाग से कम पंजीयन हुए हैं। रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 19 जनवरी तक चली। अब देवी अहिल्या यूनिवर्सिटी एलुमिनाई एसोसिशन (दुआ) की शनिवार को बैठक हुई, जिसमें कार्यक्रम को लेकर रूपरेखा बनाई गई।

दो दिन होंगे विभिन्न कार्यक्रम
26 जनवरी शाम 5 बजे से पूर्व विद्यार्थी सम्मेलन कार्यक्रम शुरू होगा, जो 27 जनवरी तक चलेगा। इस दौरान पूर्व विद्यार्थी, अधिकारी-कर्मचारी व अन्य स्टाफ के बीच क्रिकेट मैच, सांस्कृतिक कार्यक्रम और विश्वविद्यालय के विकास से जुड़े मुद्दों पर चर्चा की जाएगी। दुआ की अध्यक्ष डा. माया इंगले और उपाध्यक्ष कविता कासलीवाल ने बताया कि सम्मेलन के लिए एक हजार पूर्व विद्यार्थियों का लक्ष्य रखा था, लेकिन दो हजार तक संख्या पहुंच गई है।

27 जनवरी को होगा क्रिकेट मैच
प्रत्येक विभाग की तरफ से विद्यार्थियों से संपर्क किया जाएगा। उद्घाटन 26 जनवरी शाम 5 बजे होगा। अगले दिन क्रिकेट मैच रखा है। इसके बाद सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति होगी। साथ ही पूर्व विद्यार्थी अपने-अपने अनुभव भी सांझा करेंगे। आखिरी में समापन समारोह रखा जाएगा, जिसमें कुछ पूर्व विद्यार्थियों का सम्मान भी होगा।

advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button