राजनांदगांव आज एनएसयूआई प्रदेश सयुंक्त महासचिव राजा यादव के नेतृत्व में दुर्ग विश्वविद्यालय के कुलसचिव के नाम शासकीय शिवनाथ महाविद्यालय के प्राचार्य को ज्ञापन सौपा।।
एनएसयूआई प्रदेश सयुंक्त महासचिव राजा यादव ने बतया कि इस वर्ष दुर्ग विश्वविद्यालय ने अनियमित छात्रों के लिए परीक्षा आवेदन किया जा रहा है।। लेकिन बहुत से विषयों के लिए राजनांदगांव शहर मे परीक्षा केंद्र नही बनाया गया है ।। क्योकि जिस विषय मे जो छात्र परीक्षा देना चाहते है। वह विषय शहर के महाविद्यालयों मे नही है इस कारण वह परीक्षा आवेदन करने से वंचित हो रहे ।। यहा समस्या पी.जी के छात्रों के लिए ज्यादा है।
एनएसयूआई प्रदेश सचिव ऋषभ निर्मलकर ने कहा कि राजनांदगांव शहर से लगभग 150000 छात्र अनियमित कि परीक्षा देते हैं ।। लेकिन शहर के बड़े महाविद्यालय दिग्विजय महाविद्यालय मे इस वर्ष लगभग 5000 केवल ही छात्र परीक्षा दे सकते हैं लेकिन जो छात्र जो आवेदन नही कर पा रहे है। उनके लिए भी परीक्षा केंद्र बनाया जाना चाहिए ।।
एनएसयूआई जिला महासचिव मिथलेश चंदेल एवं सचिव मेहुल कुमार ने कहा कि विश्वविद्यालय प्रशासन को छात्रों के हित मे ध्यान रखकर राजनांदगांव मे भी अन्य महाविद्यालय मे पी.जी. के लिए परीक्षा केंद्र बनाये जाना चाहिए।। अन्यथा एनएसयूआई उग्र प्रदर्शन करेगी जिसकी जवाबदेही विश्वविद्यालय कि होगी ।।
इस कार्यक्रम मे मुख्य रूप से एनएसयूआई प्रदेश सयुंक्त महासचिव राजा यादव, प्रदेश सचिव ऋषभ निर्मलकर, गीतेश साहू, टिकेश देशलहरे , मेहुल कुमार, आयुष सिन्हा, दीपक, रूपेन्द्र साहू, राजू सिंह, शुभम, दिनेश, मनीष, आदि उपस्थित रहे ।

0 147 1 minute read