राजनांदगांव: ग्रामीणों ने किया हुक्का पानी बंद, एसडीएम ने कराई सुलह …
राजनांदगांव। घुमका थाना क्षेत्र के ग्राम मोहंदी में कुछ लोगों का हुक्का पानी बंद कर दिया गया था। इस बात की शिकायत मिलने पर अनुविभागीय अधिकारी अरूण वर्मा ने तहसीलदार के साथ मिलकर ग्रामीणों के बीच सुलह ‘करायी।
ग्राम मोहंदी तहसील घुमका में गांव के कुछ व्यक्तियों का हुक्का पानी बंद करने के संबंध में शिकायत प्राप्त हुई थी। संज्ञान लेते हुए आज अरुण वर्मा अनुविभागीय अधिकारी राजस्व विनय कुमार थाना प्रभारी घुमका और अशोक सिंह, नायब तहसीलदार घुमका द्वारा ग्रामवासियों के साथ बैठक की गयी। सरपंच द्वारा बताया गया कि ग्राम के आंतरिक नियमों के पालन के संबंध में कुछ लोगों द्वारा इन्कार किए जाने से आपस में वाद विवाद की स्थिति पैदा हुई थी। एसडीएम अरूण वर्मा द्वारा उभय पक्षों को ग्राम में शांति बनाए रखने के लिए समझाइश दी गयी। दोनों पक्षों के बीच सुलह एवं सहमति करायी गयी। सभी वर्गों को समझाइश दी गयी कि धर्म जाति या संप्रदाय को लेकर किसी प्रकार का अर्थ दंड, बहिष्कार या भेद भाव बिल्कुल न किया जावे।