CG : कोरिया जिले में 23 जनवरी को होगा ग्राम सभा का आयोजन
कोरिया कलेक्टर विनय कुमार लंगेह ने छ.ग. पंचायत राज अधिनियम 1993 की धारा 6 (1) में प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए जिले के समस्त ग्राम पंचायतों में 23 जनवरी 2024 को ग्राम सभा आयोजित करने का आदेश दिया है। उन्होंने पंचायती राज अधिनियम की धारा के तहत गणपूर्ति के साथ-साथ ग्राम सभा की सदस्यों की शत-प्रतिशत उपस्थिति का दायित्व सरपंच, पंच एवं सचिव का होगा।
चतुर्थ श्रेणी के पदों के लिए दावा आपत्ति 31 जनवरी तक
जिला आयुर्वेद अधिकारी ने बताया कि विभाग में चतुर्थ श्रेणी के रिक्त पदों की पूर्ति हेतु आवेदन आमंत्रित किये गये थे। उक्त पदों में से औषधालय सेवक, वार्ड बॉय, रसोइया, किचन सर्वेंट तथा मसाजर के पद हेतु चयन प्रावीण्यता के आधार पर किया जाना है। जिसकी पात्र-अपात्र अभ्यार्थियों की सूची जारी कर दिया गया है। जिसका विस्तृत विवरण जिले वेबसाइटhttps:/www.korea.nic.inसे प्राप्त कर सकते है अथवा कार्यालयीन समय में सूचना पटल पर देखी जा सकता है। अपात्र अभ्यर्थी अपना दावा आपत्ति 31 जनवरी 2024 तक कार्यालय में प्रस्तुत कर सकते है। इसके पश्चात दावा आपत्ति मान्य नही किया जायेगा।