छतीसगढ़ में पूर्ण शराबबंदी के वादे से मुकरी सरकार : विष्णु लोधी
कोरोना में सोशल डिस्टेंसिंग के पालन किए बिना, बीक रही है शराब
शराबबंदी करने युवा जनता कांग्रेस ने कलेक्टर के नाम एसडीएम को सौंपा ज्ञापन
डोंगरगढ़ – जनता कांग्रेसी छत्तीसगढ़ जे पार्टी के कार्यकारी जिला अध्यक्ष विष्णु लोधी के निर्देशानुसार , युवा लोकसभा अध्यक्ष नवीन अग्रवाल के मार्गदर्शन में, युवा जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे के युवा जिला अध्यक्ष ग्रामीण के अमर गोस्वामी और युवा लोकसभा उपाध्यक्ष डोमेन वर्मा व युवा लोकसभा सचिव अलकेश उजवाने, युवा जिला उपाध्यक्ष टिंकू देवांगन के सयुंक्त नेतृत्व में युवाओं कार्यकर्ताओं ने बेलगाम व बोरतलाव में पूर्ण शराबबंदी करने की मांग को लेकर कलेक्टर के नाम एस डी एम डोंगरगढ़ को ज्ञापन सौंपा। विष्णु लोधी ने कहा की प्रदेश की कांग्रेस सरकार ने शराबबंदी की वादा करके छत्तीसगढ़ के जनता को धोखा दिया है। सरकार में आने से पूर्व कांग्रेस वोट हड़पने की नीयत से गीता और गंगाजल का कसम खाकर जनता और मातृशक्तियों से वादा किया था कि जैसे ही कांग्रेस पार्टी की सरकार बनेगी हम नारियों के सम्मान में पूर्ण शराबबंदी करेंगे। परंतु कांग्रेस की सरकार अभी तक वादा नहीं निभाया है। आगे विष्णु लोधी कहा जिले भर में पूर्ण शराबबंदी के मांग को लेकर आंदोलन तेज कर दी है।
आगे उन्होंने कहा कि शराब भट्टी पर कोरोना को ध्यान में रखते हुए social distancing का भी पालन नहीं हो रहा है जिससे महामारी तेजी से फैलने की समभावना है ,जिसे देखते हुए तत्काल शराब भट्टी को बंद किया जाए। हमारी मांग को गंभीरता से लेते हुए पूरा नहीं किया जाता है, तो आगे उग्र आंदोलन किया जाएगा जिसकी जिम्मेदारी शासन प्रशासन स्वयं होंगे। इस अवसर पर प्रमुख रूप से कार्यकारी जिला अध्यक्ष विष्णु लोधी, युवा जिला अध्यक्ष अमर गोस्वामी, युवा लोकसभा उपाध्यक्ष डोमेंद्र वर्मा, युवा लोकसभा सचिव अलकेश उजवाने, युवा जिला उपाध्यक्ष टिन्कू देवागन, युवा शहर अध्यक्ष करण देवागन, युवा विधानसभा अध्यक्ष टेमन पोटकर,सरिस वर्मा,आकाश वर्मा, नेत्र लल्तीन कुर्रे,सगून कुर्रे,मिना, केकती , मधुसूदन साहू , घनश्याम चन्द्राकर , दीपक आरदे , शिशु पाल निषाद, याद राम साहू, युगल किशोर रात्रे, गुमान सिंह साहू ,दानी राम झरिया, झांसी प्रकाश साहू ,मनी राम साहू, बालक साहू, श्रीराम निषाद आदि उपस्थित थे। विष्णु लोधी कार्यकारी जिला अध्यक्ष जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे जिला राजनांदगाँव